हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़): एक दिवसीय प्रतियोगिता के लिए जिला की वरिष्ठ क्रिकेट टीम का चयन आगामी तीन दिसंबर रविवार को अमतर क्रिकेट मैदान पर होगा।

जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अनिल भाटिया ने बताया कि टीम के चयन के लिए स्टेडियम में ट्रायल सुबह दस बजे आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान प्रेम ठाकुर की अध्यक्षता में समिति द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।