• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

खेलकूद

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड का 92 साल की उम्र में निधन

January 11, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

मेलबर्न, 11 जनवरी : आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज कोलिन मैक्डोनाल्ड का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। आस्ट्रेलिया के 191वें टेस्ट क्रिकेटर मैक्डोनाल्ड ने देश के लिए 47 टेस्ट मैच खेले थे। वह आस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाजों में गिने जाते थे। मैक्डोनाल्ड ने अपना टेस्ट पदार्पण रिची बेन्यो और जॉर्ज थॉमस के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 152 में गाबा में किया था। उन्होंने 39.32 की औसत से 3,107 टेस्ट रन बनाए जिसमें पांच शतक शामिल रहे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) चेयरमैन इर्ल एडिंग्स ने एक बयान में कहा, “कोलिन हमेशा विक्टोरिया और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी के तौर पर गिने जाएंगे। वह तेज गेंदबाज़ों के खिलाफ निडर थे और स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने आस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड, कैरिबियन, दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान के दौरों पर भी शानदार बल्लेबाजी की थी।”

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , खेलकूद Tagged With: International News in Hindi

काजा से चयनित 15 प्रतिभागियों ने आइस स्केटिंग रिंक शिमला में किया प्रदर्शन

December 31, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

लाहौल स्पिति, 31 दिसंबर :  काजा में बने प्राकृतिक आइस हाॅकी रिंक में प्रशिक्षित हो रहे 15 प्रतिभागियों ने बुधवार को आइस स्केटिंग रिंक में अपना प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाधीश आदित्य नेगी ने बतौर मुख्य तिथि शिरकत की। काजा के 15 बच्चों का चयन नेशनल  आइस हॉकी कैंप के लिए हुआ है। जिलाधीश आदित्य नेगी ने काजा के प्रतिभागियों का होंसला बढ़ाया और बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चे राष्ट्रीय टीम में चयनित हो। इस मौके पर राष्ट्रीय कोच अमित बेरबाल  ने कहा कि  स्पिति की 8 लड़कियां और सात लड़के राष्ट्रीय आईस हाॅकी कैंप के लिए चयनित हुए हैं। यह कैंप गुलमर्ग में आयोजित होने जा रहा है।

काजा में शुरू हुए कैंप में 30 बच्चों को हमने बेसिक आइस हाॅकी के लिए चयन किया था। इनमें से 15 बच्चों को गुलमर्ग में होने के वाले राष्ट्रीय आइस हाॅकी कैंप में ले जाया जा रहा है। गुलमर्ग में एक जनवरी से 14 जनवरी तक कैंप होगा। हमारा लक्ष्य है कि स्पिति का वातावरण विंटर स्पोर्टस के लिए काफी अनुकूल है। यहां से बच्चें तैयार होकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लें।

15 सदस्यीय प्रतिभागियों का दल
15 सदस्यीय प्रतिभागियों के दल में आठ लड़कियां और सात लड़के शामिल है। इसमें कर्मा येषी खांडो उम्र (12), छेरिंग डोलमा (13), नवांग लामो (15), सोनम आंगमो (12), रिगजिन डोलमा (13), तेजिंन डोलमा,नवांग छुटिक, और सोनम देचेन गर्ल श्रेणी में है जबकि सोन बांगचुक (12), कुंगा बांग्पो (12), तेजिंन योतेन, टाकपा यशे (15), तेजिंन जांग्वो (12 ),धोडुप ज्ञयालसन (13), और सोनम दोरजे (12) ब्याॅज श्रेणी वर्ग में है।

Filed Under: खेलकूद, लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Lahaul Spiti News

एंडवास आइस हाॅकी कैंप के लिए काजा से 15 नन्हें प्रतिभागियों का दल गुलमर्ग रवाना

December 29, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

केलांग, 29 दिसंबर : लाहुल स्पीति के काजा में बने आइस हाॅकी रिंक में प्रशिक्षित हो रहे आइस हाॅकी प्रतिभागियों में से 15 प्रतिभागी गुलमर्ग में आयोजित होने एंडवास आइस हाॅकी कैंप के लिए मंगलवार को रवाना हो गए हैं। एडीएम ज्ञान सागर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि लाहुल-स्पीति के लिए ऐतिहासिक दिन है कि 8 लड़कियां और 7 लड़के राष्ट्रीय आईस हाॅकी कैंप जोकि गुलमर्ग में होने जा रहा है में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह यहां के बच्चों, आर्थिकी, टूरिज्म के लिए काफी अच्छा है। इससे बच्चों में आइस हाॅकी के प्रति उत्साह बढ़ेगा। हमें उम्मीद है कि कुछ हमारे बच्चें राष्ट्रीय टीम के लिए भी चयनित हो। 

आइस हाॅकी के 15 प्रतिभागी
        इस मौके पर कैंप नेशनल कोच अमित बेरवाल ने कहा कि काजा में शुरू हुए कैंप में 30 बच्चों को हमने बेसिक आईस हाॅकी के लिए चयन किया था। इनमें से 15 बच्चों को गुलमर्ग में होने के वाले राष्ट्रीय आइस हाॅकी कैंप में ले जाया जा रहा है। गुलमर्ग में एक जनवरी से 14 जनवरी तक एंडवास बेसिक कैंप होगा। हमारा लक्ष्य है कि स्पीति का वातावरण विंटर स्पोटर्स के लिए काफी अनुकुल है। यहां से बच्चें तैयार होकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लें। मैं काजा प्रशासन का काफी आभारी हूं, जिन्होंने बच्चों को बेसिक सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। 15 प्रतिभागियों के साथ तीन शिक्षक  सोनम छोडन, लोबजंग छोजंम और छविंग दोरजे भी जा रहे है। इस मौके पर एसडीएम जीवन सिंह नेगी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

15 सदस्यीय प्रतिभागियों का दल…
15 सदस्यीय प्रतिभागियों के दल में आठ लड़कियां और सात लड़के शामिल है। इसमें कर्मा येषी खांडो उम्र 12 वर्ष, छेरिंग डोलमा 13 वर्ष, नवांग लामो 15 वर्ष, सोनम आंगमो 12 वर्ष, रिगजिन डोलमा उम्र 13, तेजिंन डोलमा,नवांग छुटिक, और सोनम देचेन गर्ल श्रेणी में है, जबकि सोन बांगचुक 12 वर्ष, कुंगा बांग्पो 12 वर्ष, तेजिंन योतेन, टाकपा यशे 15 वर्ष, तेजिंन जांग्वो 12 वर्ष,धोडुप ज्ञयालसन 13 वर्ष, और सोनम दोरजे 12 वर्ष ब्याॅज श्रेणी वर्ग में है।

Filed Under: खेलकूद, लाहौल और स्पीति, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal news, Lahaul Spiti News

ICC की इस दशक की वनडे टीम के कप्तान बने धोनी

December 27, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर : भारत को 28 साल बाद वनडे विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने इस दशक की अपनी 50 ओवरों की टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस टीम में धोनी के अलावा दो और भारतीय रोहित शर्मा, विराट कोहली हैं।

आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और मिशेल स्टार्क भी इस टीम में चुने गए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दो ऑलराउंडर इस टीम में हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर टीम के दूसरे स्पिनर हैं।

दक्षिण अफ्रीका से अब्राहम डिविलियर्स को भी टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट टीम में शामिल किए गए हैं।

आईसीसी की इस दशक की वनडे टीम : महेंद सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), डेविड वार्नर, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बाउल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा।

Filed Under: खेलकूद, नेशनल

जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना पहला लक्ष्य : महिमा

December 21, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

बेंगलुरु, 21 दिसम्बर: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की डिफेंडर महिमा चौधरी ने कहा है कि 2021 में एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना टीम का पहला लक्ष्य होगा। महिमा ने कहा, “2020 में जो हुआ वह अब हमारे लिए पीछे छूट चुका है। हम यह नहीं सोचना चाहते हैं कि महामारी के कारण 2020 में हमने क्या मिस किया। लेकिन हम 2021 को उम्मीदों के साथ देख रहे हैं। 2021 हमारे लिए एक महत्वपूर्ण साल है क्योंकि दिसंबर में जूनियर हॉकी विश्व कप आयोजित होना है, जिसके लिए हमें अप्रैल 2021 में होने वाले जूनियर एशिया कप को जीतकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना होगा। 2021 में यह हमारा पहला लक्ष्य होगा।”

सांकेतिक तस्वीर

     एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप का आयोजन अगले साल पांच से 16 दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका में होना है। मेजबान होने के नाते दक्षिण अफ्रीका को इसमें सीधे इंट्री मिल जाएगी, लेकिन 15 अन्य टीमों को इसके लिए क्वालीफाई करना होगा।

उन्होंने कहा, ” हम राष्ट्रीय शिविर में वापस आने और सुरक्षित बायो बबल वातावरण में ट्रेनिंग करने से खुश हैं। हम धीरे-धीरे अपनी लय में वापस आ रहे हैं और जूनियर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से केंद्रित हैं। 2015 में जूनियर एशिया कप के पिछले संस्करण में भारत चौथे स्थान पर रहा था। हम इस बार हम बेहतर परिणाम चाहते हैं और पोडियम पर फिनिश करके और जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं।”

–आईएएनएस

Filed Under: खेलकूद, नेशनल

नाहन : आम्बवाला के नन्हें बच्चों ने कराटे में एक साथ झटकी दो-दो बैल्टस

December 19, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

नाहन, 19 दिसंबर : शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर आम्बवाला में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में तन्मय चौहान पुत्र सचिन चौहान, अक्षत्म व दिव्यम पुत्र दीपक चौहान ने उत्तम कराटे शैली का प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों ने दो बैल्टस का टैस्ट उत्तीर्ण कर लिया। साथ ही तीनों ने ब्लू बैल्ट के लिए  भी क्वालीफाई कर लिया है।

प्रशिक्षक के साथ बच्चे

प्रतियोगिता का आयोजन राजपूत खेल परिसर आम्बवाला में राष्ट्रीय प्रशिक्षक व परीक्षक जावेद उल्फत की देखरेख में किया गया। इस मौके पर बच्चों के शिक्षक लक्की, अभिभावक सुखदेव चौहान व रुधिर चौहान भी मौजूद रहे।

Filed Under: खेलकूद, युवा, सिरमौर Tagged With: Sirmour news

T20 रैंकिंग में KL Rahul नंबर 3 पर, कोहली 8वें स्थान पर

December 9, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

सिडनी, 9 दिसंबर : भारतीय टीम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में शीर्ष-3 में जगह बना ली है। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ। यह बदलाव हाल ही में आस्ट्रेलिया के साथ खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद हुआ है।

राहुल ने पहले टी-20 मैच में अर्धशतक जमाया था। उन्होंने आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को तीसरे स्थान से अपदस्थ किया है। आखिरी के दो मैचों में राहुल ने 30 और 0 का स्कोर किया था।

अंतिम टी-20 मैच में 85 रनों की पारी खेलने वाले कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के डेविड मलान हालांकि नंबर-1 स्थान पर काबिज हैं। उनसे 44 अंक पीछे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं।

गेंदबाजों में अफगानिस्तान के राशिद खान रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। दूसरे स्थान पर उनकी टीम के साथी मुजीब उर रहमान हैं। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद एक स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई भी बल्लेबाज शीर्ष-10 में नहीं है।

हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले स्थान पर काबिज हैं। उनके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और ग्लेन मैक्सवेल हैं।

–आईएएनएस

Filed Under: खेलकूद, नेशनल

हिमाचल की बेटी तनुजा कंवर का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन

December 9, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला 9 दिसंबर :  हिमाचल की बेटी एक बार फिर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। शिमला जिले की तनुजा कंवर का चयन भारतीय महिला नेशनल क्रिकेट टीम  (Indian Women National Cricket Team) में हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे श्रृंखला (One Day Series) के लिए शिमला की युवा ऑल राउंडर (All Rounder) तनुजा कंवर को चुना गया है। जनवरी 2021 में यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी, जिसमें तीन एक दिवसीय मुकाबले होंगे।

जानकारी के मुताबिक शिमला के ठियोग उपमंडल के बलग गांव की रहने वाली  तनुजा विदेशी धरती पर अपनी काबिलियत के जलवे बिखेरेगी। तनुजा ने एचपीसीए (HPCA) में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा, जिसके बाद उनका चयन एचपीसीए की क्रिकेट अकादमी धर्मशाला के लिए हुआ। तनुजा ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई ठियोग व जमा 2 की गर्ल्स स्कूल धर्मशाला से की हैं। इसके बाद अमृतसर से स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी की।

        तनुजा कंवर का जन्म 28 जनवरी 1998 में हुआ था। इससे पहले वह हिमाचल क्रिकेट टीम व भारतीय क्रिकेट महिला टीम इंडिया-B  जैसी टीमों का हिस्सा रह चुकी है। तनुजा दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और मीडियम पेस गेंदबाज के रूप में भूमिका निभाएगी।

       बता दें कि इससे पहले शिमला जिले की एक महिला खिलाड़ी सुषमा वर्मा का चयन भारतीय खेल टीम के लिए हुआ है। सुषमा वर्मा बतौर विकेट कीपर भारतीय टीम में अपनी भूमिका निभा चुकी है। ऐसे में अब एक और महिला खिलाड़ी का भारतीय टीम के लिए चयन होना वाकई में प्रदेश के लिए गर्व की बात है।  

Filed Under: खेलकूद, मुख्य समाचार, युवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal news, Shimla News

हिमाचल फुटबॉल क्लब का ख़िताब पर कब्ज़ा, टेक्ट्रो स्वाड्स को किया पराजित 

December 4, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

ऊना, 04 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा करवाई गई प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल आई लीग का फाइनल मुकाबला हिमाचल एफसी और टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी के मध्य खेला गया। हिमाचल एफसी ने टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी को 2-0 से पराजित किया। दोनों टीमें ने पहला हॉफ गोल रहित खेला। जबकि मैच के पहले हॉफ के दौरान ही दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को येलो कॉर्ड दिखाए गए। दोनों गोल मैच के दूसरे हॉफ में हुए। हिमाचल एफसी की ओर से पहला गोल 63वें मिनट में मोहित शर्मा ने किया। जबकि दूसरा गोल मैच के 88वें मिनट में टी सदानंदा ने किया। चार विदेशी प्लेयर्स टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी की ओर से खेले। टूर्नामेंट के समापन अवसर प्रबल टीएमटी स्टील सरिया निर्माता कंपनी के हरजिंद्र बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।

मैच के दूसरे हॉफ में टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड के खिलाड़ी करीम ओमोलाजा नूरेन को रेड कार्ड दिखाने पर बाहर बैठना पड़ा। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेश सिंह राणा, संयुक्त सचिव मोहम्मद इकराम, श्याम सुंदर शर्मा, शुभम गुरुंग, प्रबल टीएमटी के हरजिंद्र, विक्रमजीत सिंह, मंजीत सिंह, करणजीत कंग, स्थानीय पंचायत प्रधान अश्वनी दत्ता, पूर्व प्रधान जगदेव दत्ता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खड्ड के प्रिंसिपल हरीश साहनी, डॉ. एमपी शर्मा, अमित दत्ता, पंकज दत्ता, विनोद कुमार, पन्ना लाल, कश्मीर सिंह, दीपक शर्मा, रोहित, वीरेंद्र मनकोटिया, संजीव वर्मा समेत कई फुटबॉल खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

     आई लीग खेलेंगी चार टीमें हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट की टॉप चार टीमें आई लीग-टू के लिए क्वालीफाई हुई हैं। इसमें हिमाचल एफसी, टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी, साईं कांगड़ा एफसी और शिमला एफसी शामिल हैं। यह चारों टीमें आई लीग में खेलेंगी।

डॉ वैद्य की ओर से गिफ्ट हेंपर मशहूर दवा उपादक कंपनी डॉ. वैद्य की ओर से प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के लिए गिफ्ट हेंपर दिए गए। टूर्नामेंट में बेस्ट डिफेंडर अवॉर्ड नीरज ज्वाला, बेस्ट गोल कीपर का अवॉर्ड सूरज मलिक, मेन ऑफ दि मैच का अवॉर्ड मोहित शर्मा, अमरजिंग प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट मंगत ठाकुर और बेस्ट जगलर का अवॉर्ड आमिर, लक्ष्य और योगराज को दिया गया।

Filed Under: ऊना, खेलकूद, मुख्य समाचार Tagged With: Himachal News In Hindi

किसानों के समर्थन में उतरे “द ग्रेट खली”, बोले-किसान का बेटा हूं, दर्द समझता हूं….

December 3, 2020 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला/नाहन, 3 दिसंबर : डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के रेसलर विश्व चैंपियन (World Champion) रह चुके द ग्रेट खली (The Great Khali) भी कृषि कानून के मामले में किसानों के समर्थन में उतरे हैं। करनाल-दिल्ली हाईवे पर खली ने डयूटी कर रहे जवानों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की। जानकारी यह भी है कि खली ने भी हाईवे के किनारे राशन का इंतजाम किया हुआ है। एमबीएम न्यूज नेटवर्क से फोन पर बातचीत में बोले, किसान का बेटा हूं। उनका दर्द समझता हूं। उनका कहना था कि पूरी तरह से समझ कर वो मंगलवार से किसानों के समर्थन में उतर आए हैं।

          बोले, डंडा लेकर धरने पर बैठा हूं, तुरंत ही किसानों की मांगे मानी जानी चाहिए। ये भी कहा, ” अप्पा करते है किसान दा समर्थन”।

         खली ने कहा कि अगर जल्द ही किसानों (Farmers) की बात को नहीं माना गया तो वो पूरी तरह से धरने में उतर आएंगे। खास बात यह है कि हिमाचल से ताल्लुक रखने वाली कंगना रणौत ने जहां प्रदर्शनकारी बुजुर्ग महिला की खिल्ली उड़ाई थी, वहीं हिमाचल (Himachal) के ही सिरमौर (Sirmour) के रहने वाले द ग्रेट खली (The Great Khali) ने प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया है। उनका यह भी कहना था कि अन्नदाता के प्रदर्शन में राजनीतिक रोटियां नहीं सेंकी जानी चाहिए। दीगर है कि खेल, म्यूजिक व फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई चेहरे किसानों के समर्थन में आ गए हैं।

     उल्लेखनीय है कि द ग्रेट खली ने मंगलवार को आंदोलनकारी किसानों के बीच पहुंचकर “जय जवान-जय किसान” के नारे भी लगाए थे। बता दें कि यूएसए (USA) की नागरिकता (Citizenship) होने के बावजूद खली स्वदेश में ही रह रहे हैं। इस समय पंजाब के जालंधर में सीडब्ल्यूई रेसलिंग(CWE) अकादमी चला रहे हैं। कुछ समय पहले ही हरियाणा के करनाल के समीप एक ढाबा खोलने का भी फैसला लिया हुआ है। वैश्विक महामारी (Pandemic) की वजह से खली के इस प्रोजैक्ट में विलंब हो रहा है।

     विशेष बातचीत के दौरान द ग्रेट खली ने यह भी कहा कि उन्होंने बचपन से ही खेतों में अपने पिता का संघर्ष देखा है। वो जानते हैं कि किसान का दर्द क्या होता है।

Filed Under: खेलकूद, दिल्ली, मुख्य समाचार, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal news, Sirmour News in Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 140
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

National

जम्मू पुलिस ने आतंकियों के 2 सहयोगियों को दबोचा

जम्मू, 18 जनवरी: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के रामबन जिले में सोमवार को एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आतंकवादियों के दो सहयोगियों को दबोचा। पुलिस ने आंतकियों के लिए गुप्त तौर पर काम करने वाले दोनों लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह […]

वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुआ मामला 

लखनऊ, 18 जनवरी : निर्देशक अली अब्बास जाफर और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं की खराब छवि दिखाई गई है, जिससे धार्मिक उन्माद भड़क सकता है। यह एफआईआर रविवार देर रात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव द्वारा हजरतगंज पुलिस स्टेशन […]

More Posts from this Category

Recent Posts

  • जानिए, उम्र में चंद महीनों के फासले से कौन है हिमाचल में सबसे युवा सरपंच  
  • हिमाचल में मानवीय भूल से हो रहीं 90 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं : CM
  • जम्मू पुलिस ने आतंकियों के 2 सहयोगियों को दबोचा
  • गांव की सरकार में 22 साल की जागृति के काम आएगी वकालत की पढ़ाई, ये शक्तियां….
  • 111 किलो चरस पकड़ कर रिकाॅर्ड बनाने पर कुल्लू के SP गौरव सिंह को सेल्यूट, सम्मानित

Recent Comments

  • MBM News Network on हाईकोर्ट ने SDM घुमारवीं को दिए सब्सिडी घोटाले मामले में जांच के आदेश  
  • NK on हाईकोर्ट ने SDM घुमारवीं को दिए सब्सिडी घोटाले मामले में जांच के आदेश  
  • Sandhyar Productions on वकालत की पढ़ाई कर चुकी 21 वर्षीय मुस्कान ने भरा जिला परिषद चुनाव का दम, ये बोली
  • Rohit on सोलन बिजली बोर्ड के कर्मचारी, हाड़ कंपाने वाली ठंड में रात 2 बजे तक जोड़ते रहे लाइन
  • Dinesh on हिमाचल के इस जिले में ब्रिटेन से आए 5 लोग…मचा हड़कंप, प्रशासन ने लिए सैंपल

अभिलेखागार

Copyright © 2021