• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

शिमला

हिमाचल में मानवीय भूल से हो रहीं 90 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं : CM

January 18, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला, 18 जनवरी :  सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात नियमों का पालन करने के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए, क्योंकि लगभग 90 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय भूल के कारण होती हैं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को कहा। यहां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के आभासी उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए, उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का विषय हर इंसान के जीवन से संबंधित था। इसलिए, सड़क सुरक्षा माह जनता को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण था।
उन्होंने कहा कि राज्य सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, यह कहते हुए कि सड़क सुरक्षा पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों में समुदायों और हितधारकों को शामिल करके सड़क दुर्घटनाओं के खतरों को कम करने के लिए निरंतर प्रयासों की जरूरत है।

ठाकुर ने इस अभियान को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए आम जनता, स्वयंसेवी संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं, स्थानीय निकायों और संबंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत महसूस की। ठाकुर ने कहा कि ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा के बारे में संवेदनशील बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए, खासकर स्कूल बसों और पेशेवर वाहनों को चलाते समय, ताकि उनके व्यवहार में बदलाव लाया जा सके।

राज्य सरकार ने दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़कों को सुधारने के लिए कई आवश्यक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकों को सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सड़कें उचित ढाल और बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करके बनाई गई हैं।

सड़क के किसी हिस्से को ‘काला धब्बा’ घोषित करने के लिए अधिकारियों को दुर्घटनाओं का इंतजार नहीं करना चाहिए, लेकिन अंधे मोड़ खत्म करने के लिए जल्द से जल्द सक्रिय रूप से काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय राज्य में 12.75 लाख ड्राइविंग लाइसेंस धारक हैं, जिनमें 82,325 महिलाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के बारे में उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए और इस अभियान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। बाद में, मुख्यमंत्री ने सोलन जिले से हिमाचल सड़क परिवहन निगम के चालक सीमा ठाकुर और किन्नौर जिले की महिला वाणिज्यिक वाहन चालक पूनम नेगी को सम्मानित किया।

–आईएएनएस

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

हिमाचल : भाजपा अध्यक्ष बोले, 73 फीसदी जीते…कांग्रेस चीफ का 73-75 प्रतिशत का दावा

January 18, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला, 18 जनवरी : हिमाचल में सताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने रविवार को हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनावों में अपने समर्थित उम्मीदवारों की बड़ी जीत का दावा किया है। ये चुनाव 1228 पंचायतों में हुए और इस दौरान 78 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। हालांकि ये चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े गए थे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता मे अपनी पार्टी के समर्थन वाले उम्मीदवारों के अधिकतम सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि 1228 पंचायतों में से 904 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रधान चुनकर आए। इसी प्रकार 895 सीटों पर भाजपा समर्थित उप प्रधान जीत कर आए। उन्होंने बताया कि 73.61 प्रतिशत सीटों पर भाजपा समर्थित प्रधान व 72.88 प्रतिशत सीटों पर भाजपा समर्थित उप प्रधनो ने जीत दर्ज कर जीत का परचम लहराया जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि पंचायतीराज चुनावों के प्रथम चरण में भारतीय जनता पार्टी ने 12 प्रशासनिक एवं 17 संगठनात्मक जिलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि हमीरपुर में भाजपा के 81.01 प्रतिशत प्रधान और 87 प्रतिशत उप प्रधान जीत कर आए। इसी प्रकार चंबा में 77 प्रतिशत, नूरपुर में 68.42 प्रतिशत, जिला देहरा में 73.21 प्रतिशत, पालमपुर में 74.51 प्रतिशत कांगड़ा में 75.44 प्रतिशत कुल्लू में 58.75 प्रतिशत सुंदरनगर में 61.96 प्रतिशत, मंडी में 74.49 प्रतिशत, ऊना में 74.02 प्रतिशत बिलासपुर में 65 प्रतिशत, शिमला में 67.12 प्रतिशत , महासू में 58.45 प्रतिशत और किन्नौर में 67.12 प्रतिशत प्रधानों की सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सिराज में 26 पंचायतों में चुनाव हुआ जिसमें से भाजपा ने प्रधान की 24 सीटें जीती और उप-प्रधान की 21 सीटें जीती। हमीरपुर में 14 पंचायतों में चुनाव हुआ जिसमें 14 प्रधान व 13 उप प्रधान की सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा।

सुरेश कश्यप ने कहा कि अर्की क्षेत्र में 24 पंचायतों में चुनाव हुआ जिसमें से भाजपा समर्थित 19 प्रधान और 17 उप प्रधानों ने जीत दर्ज की। दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भाजपा के इस आंकड़े को खारिज करते हुए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है। राठौर ने कहा कि पहले चरण में उसे बुरी तरह हार का मूंह देखना पड़ा है। लोगों ने भाजपा के तीन साल के कामकाज को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि भाजपा बताए कि मंडी संसदीय क्षेत्र के सासंद के बड़े भाई पंच तक का चुनाव कैसे हार गए, जबकि यह जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला भी है।

कुलदीप राठौर ने कहा कि चंबा जिला में 75 प्रतिशत कांग्रेस समर्थित लोग चुन कर आये है। कांगड़ा में भी कांग्रेस ने बाजी मारी है। नूरपुर में 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग हमारे जीते है। लाहुल स्पिति के काजा व लाहुल में कांग्रेस की जीत हुई है। कुल्लू जिला के मनाली से 75 प्रतिशत लोग हमारे जीते है। मंडी जिला 75 प्रतिशत और हमीरपुर जिला में 60 प्रतिशत से ज्यादा कांग्रेस के लोग चुन कर आये है। ऊना में 65 प्रतिशत के आसपास, सोलन में 67 प्रतिशत, सिरमौर में 65 प्रतिशत, शिमला जिला में 77 प्रतिशत कांग्रेस के लोग जीत कर आये है।

Filed Under: राजनैतिक, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

हिमाचल में 23 जनवरी से करवट लेगा मौसम, प्रदेश में चलेगा बारिश-बर्फबारी का दौर

January 18, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला, 18 जनवरी : हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहा शूष्क मौसम का दौर खत्म होगा और पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर बिछेगी।
मौसम विभाग ने 23 जनवरी से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 23 और 24 जनवरी को मैदानी इलाकों में बारिश और मध्यवर्ती व अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का पूर्वानुमान है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान से शिमला, कुफरी, मनाली और डल्हौजी जैसे विख्यात पर्यटन स्थलों में सैलानियों को बर्फबारी की उम्मीद फिर जगी है। इन स्थलों में दिसंबर माह के आखिरी हफ्ते  में बर्फबारी हुई थी।

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्य भर में 22 जनवरी तक मौसम के साफ रहने के आसार हैं। लेकिन 23 जनवरी से मौसम में परिवर्तन आएगा और हिमपात होगा। 24 जनवरी को भी राज्य भर में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हिमपात एवं मैदानी में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

उधर, सोमवार को राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कई स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। इससे जनजीवन प्रभावित रहा। हालांकि दिन भर धूप खिलने से शीतलहर का असर कुछ हद तक कम भी हुआ। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आई है।

राज्य के जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर का न्यूनतम तापमान अभी भी माइनस में है। लाहौल-स्पीति का केलंग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां रात का तापमान -4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -1.4, सुंदरनगर में 0.9, सोलन व मनाली में 1.6, मंडी में 2, भुंतर में 2.1, डल्हौजी, चंबा, कुफरी व शिमला में क्रमशः 3.3, 3.5, 4.1 व 4.1 डिग्री, हमीरपुर में 4.8, बिलासपुर में 5, धर्मशाला में 5.4 और नाहन में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
…………

Filed Under: हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

DU से ग्रेजुएट रोहडू की उच्च शिक्षित बेटी 22 साल की उम्र में बनी सरपंच, देश की सबसे युवा…

January 18, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला, 18 जनवरी : रोहड़ू उपमंडल में एक युवा लड़की ने ग्राम प्रधानी पद का चुनाव जीतकर युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। महज 22 साल ( 21 नवम्बर 1998) की उम्र की अवंतिका ने लोअर कोटी  से प्रधान पद चुनाव में जीत हासिल की है।

    ग्रामीण विकास में एमए कर रही अवंतिका दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम ग्रेजुएट है। वह अपनी ग्राम पंचायत को  विकास की बुलंदियों तक पहुंचाना चाहती हैं। पंचायत के प्रत्येक गांव का गुणात्मक विकास करना, रोजोन्मुखी कार्यक्रम चलाना और सुपात्रों तक सरकारी योजनाओं का सही से लाभ पहुंचाना अवंतिका का मिशन है।

    अवंतिका बचपन से ही पढ़ाई में होनहार व अव्वल रही है। उन्होंने वर्ष 2016 में सीबीएसई से प्लस  (कामर्स) की परीक्षा 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ पास की। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लक्ष्मीबाई कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश लिया और 2019 में बीकॉम की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण की। वर्तमान में वह इग्नो से ग्रामीण विकास में पीजी कर रही है।

     अवंतिका का मन गरीबों की सेवा करने का है। समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखने वाली अवंतिका ने महज 22 साल की उम्र में पंचायत के प्रधानी का चुनाव लड़ा और जीत भी गईं। अवंतिका की छवि को गांव के काफी लोग पंसद करते है। यही वजह है कि प्रधानी के चुनाव में अवंतिका को गांव वालों ने विजय बनाया है। अवंतिका का सपना गांव का विकास करना है, जिससे लोअरकोटि की पहचान पूरे हिमाचल के मानचित्र पर कायम हो सके।

अवंतिका कहती है कि हमेशा से ही ग्रामीण विकास और सार्वजनिक सेवा की ओर झुकाव रहा है तथा वह अपनी ग्राम पँचायत में गुणात्मक विकास को तवज़्ज़ो देगी। ग्रामीणों के लिए रोजान्मुख कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सरकारी स्कीमों का उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा।

उधर एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में अवंतिका चौहान ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई के दौरान भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही है। इस दौरान दिव्यांगों के साथ भी कार्य करने का मौका मिला। उनका कहना था कि वह ग्रामीण विकास में पढ़ाई कर रही हैं, लिहाजा अब मौका मिला है कि वह थ्योरी की पढ़ाई को धरातल पर व्यवहारिक करें। ऐसा मौका बेहद ही कम लोगों को मिलता है।   

 ये भी जाने
2015 के पंचायती राज चुनाव में मंडी जिला से ताल्लुक रखने वाली युवती  जबना चौहान को देश में सबसे युवा सरपंच बनने का गौरव हासिल हुआ था। इस बार अवंतिका के साथ बिलासपुर की भी एक युवती के 22 साल की उम्र में पंचायत प्रधान बनने के जानकारी आ रही है। यह भी दिगर है कि 2015 के चुनाव में देश को सबसे युवा बीडीसी चेयरपर्सन के तौर पर कोटखाई से प्रज्ज्वल बस्टा मिली थी। कम उम्र में प्रज्वल ने भी सराहनीय मुकाम हासिल किया है। इस बार जबना व प्रज्ज्वल ने चुनाव नहीं लड़ा है।

      लिहाजा नजरें इस बार भी टिकी हुई हैं कि क्या इस बार भी हिमाचल को देश में सबसे युवा सरपंच देने का गौरव मिलेगा या नहीं। अगर गौर किया जाए तो कमाल की बात यह भी है कि 22 साल की अवंतिका ग्रामीण विकास में ही आगे की पढ़ाई कर रही है। यह भी काफी दुर्लभ ही हो सकता है कि जब पंचायत प्रधान की शिक्षा भी ग्रामीण विकास की पृष्ठभूमि से जुड़े हो यानी वह पढ़ाई को व्यवहारिक तौर पर धरातल पर उतार सकती है।

Filed Under: मुख्य समाचार, युवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

भाजपा समर्थित उम्मीदवार की पोस्टर लगी कार से शराब व बीयर बरामद, F.I.R

January 17, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला, 17 जनवरी : हिमाचल में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच रविवार को पुलिस ने भाजपा नेता की कार से अवैध शराब व बीयर जब्त की। जिस कार से शराब बरामद हुई है, उसमें भाजपा समर्थित जिला परिषद प्रत्याशी का पोस्टर लगा था। मामला ठियोग उपमंडल का है।

जानकारी अनुसार आज सुबह ठियोग के केलवी वार्ड नंबर 17 के भाजपा समर्थित जिला परिषद प्रत्याशी कमलेश शर्मा के पोस्टर लगी टाटा सूमो (एचपी 52बी-1646) को गश्त कर रही पुलिस टीम ने निरीक्षण के लिए रोका। टाटा सूमो में अंग्रेजी शराब की 18 और बीयर की 10 बोतलें बरामद हुई हैं। यह टाटा सूमो स्थानीय भाजपा नेता की बताई गई है। ठियोग पुलिस ने इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है और तफतीश की जा रही है।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi

हिमाचल में रिफाइंड तेल के पैकेट में पानी मिलने पर मंत्री ने दिए जांच के आदेश 

January 17, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला, 17 जनवरी : खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि मंडी जिले के सलापड़ में खाद्य आपूर्ति विभाग के राशन डिपो में रिफाइंड तेल के पैकेट में पानी मिलने के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत सलापड़ में उपभोक्ताओं को सरकारी डिपो से मिले रिफाइंड तेल के पैकेट से तेल की जगह पानी मिला था। इस घटना से राशन डिपो के राशन की गुणवत्ता को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हिमाचल : सरकारी राशन डिपो से मिले रिफाइंड तेल के पैकेट में निकला पानी 

डिपो होल्डर सलापड़ ने भी बताया था कि इस तरह की 6-7 उपभोक्ताओं की शिकायतें आई थी। खाद्य आपूर्ति विभाग इसमें जांच कर रहा है। वही लोगों का खाद्य आपूर्ति विभाग और सरकार के प्रति काफी रोष पाया जा रहा है।

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi

पंचायत चुनाव : हिमाचल में दोपहर 12 बजे तक 31.20% मतदान, सिरमौर में सर्वाधिक वोटिंग

January 17, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला, 17 जनवरी : हिमाचल में पंचायत चुनाव निर्वाचन के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। इस चरण में एक हज़ार से अधिक पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, बीडीसी और जिला परिषद के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद एक घण्टा कोरोना संक्रमितों को मतदान के लिए रखा गया है।  ठंड के प्रकोप की वजह से शुरुआती दो घण्टों में मतदान की गति मंद चल रही थी।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 10 बजे तक राज्य में 15 फीसदी मतदान हुआ है। इसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी और दोपहर 12 बजे तक मतदान प्रतिशत 31.20 फीसदी पहुंच गया। सिरमौर जिला में सर्वाधिक 39.60 फीसदी और कांगड़ा में सबसे कम 25.80 फीसदी मत पड़ चुके हैं। बिलासपुर में 29.60,  चंबा में 30.70, हमीरपुर में 28.50, किन्नौर में 27.40, कुल्लू व मंडी में 36, लाहौल-स्पीति में 32.50, शिमला में 31.30, सोलन में 31.50 और ऊना में 32.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
निर्वाचन विभाग के मुताबिक सभी 12 जिलों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है। कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं। मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद मतगणना होगी और देर शाम चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे।
कोरोना महामारी को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए मतदान करवाया जा रहा है।

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi

तीन तलाक : शिमला में 24 साल बाद पति ने पत्नी से तोड़ा रिश्ता, F.I.R 

January 16, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला, 16 जनवरी : तीन तलाक के खिलाफ करीब डेढ़ साल पहले कानून बन चुका है और इसमें सज़ा का भी प्रावधान है। बावजूद इसके इससे संबंधित मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब सूबे की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां तीन तलाक देकर एक व्यक्ति ने 24 साल बाद अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ डाला। इस सिलसिले में सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

                        सांकेतिक तस्वीर

जानकारी अनुसार पीड़िता की 24 साल पहले शादी हुई थी और दोनों शिमला में रह रहे हैं। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा है कि वह तीन सप्ताह पहले दिल्ली अपने पति की बहन के घर गई थीं। इस बीच बीते दिन जब वह शिमला अपने घर आईं तो पति ने उसके हाथ तलाक के दस्तावेज दे दिए। शिमला पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मुस्लिम महिला (वैवाहिक अधिकारों की सुरक्षा) कानून 2019 के तहत मामला दर्ज किया है। तीन तलाक कानून बनने के बाद शिमला में इस तरह का यह पहला मामला है।

सनद रहे कि संसद की तरफ से साल 2019 में कानून बनाकर किसी भी व्यक्ति द्वारा एक साथ तीन बार ‘तलाक तलाक तलाक’ बोलकर पत्नी से रिश्ता खत्म करने की प्रथा को गैरकानूनी बनाया जा चुका है।

Filed Under: क्राइम, मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

शिमला : जाली बिलों से एंटी हेल नेट की सब्सिडी जारी करने पर 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

January 16, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला, 16 जनवरी : अप्पर शिमला के कोटखाई में फर्जी बिल पेश कर एंटी हेल नेट खरीदकर सरकार से सब्सिडी हड़पने के मामले में विजिलेंस ने एक आरोपी अधिकारी समेत छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। सेब बाहुल्य इलाकों में बागवान सेब को अंधड़ व ओलावृष्टि से बचाने के लिए एंटी हेल नेट का इस्तेमाल करते हैं। 
      मामले के अनुसार वर्ष 2012 में विजिलेंस ने शिमला थाने में तत्कालीन प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर कोटखाई (पीपीओ) कोटखाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। जांच में सामने आया कि पीपीओ ने कुछ स्थानीय किसानों द्वारा जाली बिल के आधार पर एंटी-हेल नेट खरीदने  और उन्हें स्थापित करने के लिए कोई भौतिक निरीक्षण किए बिना सब्सिडी के अवैध मामलों की सिफारिश की थी। इस सिफारिश पर बागवानी तकनीकी मिशन (HTM) के तहत सब्सिडी कुछ किसानों को गलत तरीके से दी गई।
     जांच में खुलासा हुआ कि स्थानीय बागवानों ने एम/एस केके एग्री हाई-टेक सेवाओं से खाली बिल प्राप्त किया और इन बिलों को तत्कालीन अधिकारी को गलत विवरणों के साथ प्रस्तुत किया, जिन्होंने भौतिक निरीक्षण के बिना इन बिलों का सत्यापन किया। तफ्तीश के दौरान बागवानी तकनीकी मिशन के रजिस्टर में की गई जाली प्रविष्टियां मिलीं और इसके बाद उनकी सिफारिश की गई सब्सिडी जारी करने के बिल भी पाए गए। आरोपी 2003 से 2007 तक कोटखाई में पीपीओ के रूप में तैनात था।
      विजिलेंस के एडीजी अनुराग गर्ग ने पुष्टि करते हुए कहा कि धोखाधड़ी के मामले में तत्कालीन प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर कोटखाई (पीपीओ) और छह अन्य लोगों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश (वन) शिमला की अदालत में चार्जशीट दायर की गई है।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Shimla News

हिमाचल में पहले चरण में 93000 स्वास्थ्य कर्मियों व अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं का होगा टीकाकरण

January 16, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

शिमला, 16 जनवरी : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला से राज्य में इस अभियान की शुरुआत की और कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में राज्य के स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों सहित अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को 93000 खुराकें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज राज्य में 27 चिन्हित स्थलों के माध्यम से 2,529 स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को खुराक दी जा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग 74,500 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जाएगा और प्रत्येक लाभार्थी को दो खुराक दी जाएंगी। दूसरी खुराक 28 दिनों के अंतराल के बाद दी जाएगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण की प्रभावी निगरानी के लिए राज्य स्तरीय संचालन समिति, राज्य टास्क फोर्स, जिला टास्क फोर्स और खंड टास्क फोर्स का गठन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य टीकाकरण स्टोर की स्थापना शिमला में की गई है, जबकि मंडी और धर्मशाला में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी 12 जिलों में जिला वैक्सीन स्टोर और राज्य में 386 कोल्ड चेन प्वाइंट स्थापित किए गए हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि लाभार्थियों के अनुसार राज्य द्वारा पर्याप्त मात्रा में एडी सिरिंज भी प्राप्त किए गए हैं और जिलों को भी वितरित किए गए हैं और 0.5 मि.ली. एडी सीरिंज का अतिरिक्त स्टाॅक राज्य वैक्सीन स्टोर परिमहल शिमला, क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोर मंडी और धर्मशाला में संग्रहित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रैफरल तंत्र स्थापित करने और कोविन ऐप पर रिपोर्ट के लिए सैशन साइट वैक्सिनेटरों को प्रतिकूल घटना अनुगामी प्रबंधन प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि एईएफआई मामलों की आकस्मिकता आंकलन के लिए पलमोनोलाॅजिस्ट और मेडिसिन विशेषज्ञों के अतिरिक्त सदस्यों के साथ राज्य और जिला स्तर पर एईएफआई समितियां अधिसूचित की गई हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि टीकाकरण अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न चिन्हित स्थलों पर ड्राई रन भी आयोजित किए गए हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से कोविड-19 वैक्सीन प्रशासित होने के बावजूद सभी सावधानियां सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी, मिशन निदेशक एनएचएम डाॅ. निपुण जिंदल, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ. रवि शर्मा, प्रधानाचार्य आइजीएमसी डाॅ. रजनीश पठानिया, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Shimla News

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 232
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

National

जम्मू पुलिस ने आतंकियों के 2 सहयोगियों को दबोचा

जम्मू, 18 जनवरी: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के रामबन जिले में सोमवार को एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आतंकवादियों के दो सहयोगियों को दबोचा। पुलिस ने आंतकियों के लिए गुप्त तौर पर काम करने वाले दोनों लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह […]

वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुआ मामला 

लखनऊ, 18 जनवरी : निर्देशक अली अब्बास जाफर और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं की खराब छवि दिखाई गई है, जिससे धार्मिक उन्माद भड़क सकता है। यह एफआईआर रविवार देर रात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव द्वारा हजरतगंज पुलिस स्टेशन […]

More Posts from this Category

Recent Posts

  • जानिए, उम्र में चंद महीनों के फासले से कौन है हिमाचल में सबसे युवा सरपंच  
  • हिमाचल में मानवीय भूल से हो रहीं 90 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं : CM
  • जम्मू पुलिस ने आतंकियों के 2 सहयोगियों को दबोचा
  • गांव की सरकार में 22 साल की जागृति के काम आएगी वकालत की पढ़ाई, ये शक्तियां….
  • 111 किलो चरस पकड़ कर रिकाॅर्ड बनाने पर कुल्लू के SP गौरव सिंह को सेल्यूट, सम्मानित

Recent Comments

  • MBM News Network on हाईकोर्ट ने SDM घुमारवीं को दिए सब्सिडी घोटाले मामले में जांच के आदेश  
  • NK on हाईकोर्ट ने SDM घुमारवीं को दिए सब्सिडी घोटाले मामले में जांच के आदेश  
  • Sandhyar Productions on वकालत की पढ़ाई कर चुकी 21 वर्षीय मुस्कान ने भरा जिला परिषद चुनाव का दम, ये बोली
  • Rohit on सोलन बिजली बोर्ड के कर्मचारी, हाड़ कंपाने वाली ठंड में रात 2 बजे तक जोड़ते रहे लाइन
  • Dinesh on हिमाचल के इस जिले में ब्रिटेन से आए 5 लोग…मचा हड़कंप, प्रशासन ने लिए सैंपल

अभिलेखागार

Copyright © 2021