देहरादून, 26 अप्रैल : केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में शिव भक्तों की बहुत आस्था है। जहां कपाट खुलने के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के पहले दिन ही भारी बर्फबारी व कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। वहीं केदारनाथ मंदिर में एक भक्त द्वारा सोने का “छत्र” व एक सोने का “कलश” अर्पित किया।
काबिलेगौर है कि बीते दिन केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए हैं। मंगलवार को कपाट खुलने के समय करीब 10 हजार तीर्थ यात्री मौजूद रहे। इस कड़ी में बाबा केदारनाथ के दरबार में ऐसे श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं, जिन्होंने बाबा को सोना अर्पित कर रहे हैं। एक भक्त ने भगवान शंकर को सोने से निर्मित “छत्र” व “कलश” दान किया। बता दें कि बाबा के प्रति अटूट आस्था लेकर देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे है।