नाहन, 31 जनवरी: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाशोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरु रविदास सभा द्वारा गुरु महाराज के 647वें प्रकाशोत्सव के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। शहर के कच्चा टैंक में रामदासिया मोहल्ला के रविदास मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज 4 फरवरी को नगर कीर्तन के साथ होगा। सांय 3 बजे शहर के अलग-अलग हिस्सों से गुरु महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। 5 फरवरी को सुबह 10 बजे मंदिर परिसर में झंडारोहण कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर विधायक अजय सोलंकी झंडारोहण की रस्म को पूरा करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे लंगर का आयोजन किया जाएगा।
रविदास सभा ने समस्त शहरवासियों ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने की अपील की है।