एमबीएम न्यूज़ /नाहन
चूड़धार चोटी पर लापता मासूम श्रुति की तलाश में सैकड़ों लोग दिन रात जुटे हुए हैं, लेकिन समय गुजरने के साथ चिंता भी बढ़ती ही जा रही है, अब देवता के गुर भी बच्ची की तलाश को अपनी धार्मिक आस्थाओं के मुताबिक करने में लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि भगवान शिरगुल से प्रश्न के माध्यम से बच्ची की खोज खबर लेने की कोशिश की जा रही है। वही शिमला से मौके पर पहुंचे खोजी कुत्ते को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि शिरगुल महाराज के प्राचीन मंदिर में भी बच्ची की सलामती को लेकर दुआएं की जा रही हैं। देर रात तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
https://youtu.be/1ui6zrgT83I
एसडीएम संगड़ाह के लीड में दोपहर तीन बजे तक पुलिस बल, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी आईपीएच विभाग के कर्मचारी, मेडिकल विभाग के बच्ची को ढूंढने में लगे हैं। उधर श्रुति के रिश्तेदार काफी परेशानी में हैं। दूसरी तरफ अत्यधिक बारिश से सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही हैं। अब देखना होगा की आगे श्रुति को ढूंढने में क्या सफलता मिलती हैं या नही। वीरवार को ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा सकती है।