एमबीएम न्यूज़/सोलन
जिले का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ऐतिहासिक शूलिनी मेला आज सोलन के ठोडो मैदान में पारंपरिक उत्साह व धूमधाम के साथ शुरू हुआ। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोलन की मुख्य देवी ‘मॉं शूलिनी’ की सुन्दर ढंग से सजाई गई पालकी की अगवानी एवं स्वागत किया तथा पूजा-अर्चना करके मेले के शुभारंभ की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर शोभा यात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेला समिति की स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने बघाट बैंक की इन्टरनेट सेवाओं (गैर-वित्तीय) का भी शुभारम्भ किया। जय राम ठाकुर ने माता शूलिनी की पालकी पर पुष्प भी अर्पित किए।
विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल, सांसद वीरेन्द्र कश्यप, विधायक डा. धनी राम शांडिल, दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, भाजपा नेता डा. राजेश शांडिल, सोलन के उपायुक्त विनोद कुमार, वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
Latest
- #Mandi : 2 किलो चरस रखने के आरोपी को 12 वर्ष का कठोर कारावास, 1.20 लाख जुर्माना
- नौहराधार, हरिपुरधार व गताधार में 16 घंटे से दर्जनों गांव में पसरा है अंधेरा, विद्युत आपूर्ति ठप…
- हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा “डायमंड ऑफ हिमाचल”
- रोहतांग समेत शिंकुला दर्रे में हिमपात, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- वल्लभ कॉलेज के वार्षिक समारोह में नवाजे 700 मेधावी