कुल्लू (एमबीएम न्यूज़) : सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह ने चुनाव प्रचार क्षेत्र के सबसे ऊंचे गांव तेलंग से शुरू किया। इससे पहले महेश्वर सिंह ने लगघाटी के कमांद गांव में भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष विजयें
द्र सेन व जिला परिषद सदस्य मंजरी नेगी उपस्थित रही।

इसके बाद महेश्वर सिंह ने अपना चुनावी प्रचार आरंभ किया उन्होंने बताया कि वे 20 अक्तूबर को अपना नामांकन भरेंगे। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के सभी कार्याकर्ताओं व आम जनता से अपील की है कि वे नामांकन के दिन उन्हें आशीर्वाद देने जरूर आए। इस अवसर पर कुछ लोग कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में भी शामिल हुए, जिनमें शालंग गावं से डाबे राम, पूर्व वीडीसी सदस्य नोख राम व एलम चंद शर्मा परिवार शामिल है।
महेश्वर सिंह ने भाजपा में उनका स्वागत किया। इस मौके पर पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, वीडीसी मेबंर व पूर्व मीडिया प्रभारी राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।