हमीरपुर, 24 मई : विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत अणु खुर्द के गांव घनाल खुर्द और ग्राम पंचायत सेर बालोनी में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जनसभाएँ आयोजित की। इस दौरान ग्राम पंचायत सेर बलोनी के गांवों द्रौड़, किरवीं, फारसी, चमसाई, बलोनी और सेर में वार्डवार जनसमस्याएं सुनीं एवं मौके पर ही समाधान किया।

विधायक ने बुधवार सुबह सबसे पहले घनाल खुर्द में जनसमस्याएं सुनी। तत्पश्चात सेर बालोनी पंचायत मे पूरा दिन रहकर वार्डवार लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान विधायक ने घनाल मे रोड़ की मरम्मत के लिए डेढ़ लाख देने की घोषणा की और बिजली की समस्या का समाधान मौके पर ही करवाया।
वहीं सेर बालोनी के गांव द्रौड़ में सड़क की मरम्मत करवाने, दो सोलर लाइटें देने, किरवीं में युवक मंडल भवन के लिए डेढ़ लाख देने, चार सोलर लाइटें देने, फ़ारसी गाँव में सड़क की मरम्मत करवाने, शमशानघाट के लिए शेड बनवाने, चमसाई में युवक मंडल भवन के लिए एक लाख देने, शमशानघाट के लिए रोड़ बनवाने, बलोनी में जंजघर के लिए डेढ़ लाख और सेर में एससी बस्ती के लिए रोड़ बनवाने की घोषणा की। इस दौरान विधायक ने कहा कि जो सेवा का मौका जनता ने दिया है उसका निर्वहन ईमानदारी से निभाऊंगा। इस मौके पर स्थानीय लोग मौजूद रहे।