• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

हमीरपुर

हिमाचल की इस पंचायत में पर्ची सिस्टम से हुआ ग्राम पंचायत प्रधान का फैसला

January 18, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

हमीरपुर, 18 जनवरी : ग्राम पंचायत सुजानपुर के 8 पंचायतों में हुए चुनावों में रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। रंगढ़ पंचायत में सबसे रोमांचक मुकाबला हुआ। जहां पर 2 प्रत्याशियों को बराबर 214 मत मिले। जहां पर फिर पर्ची डालकर विजेता प्रत्याशी घोषित किया गया। जिसमें संजीव कुमार विजयी घोषित किए गए।

विजेता प्रत्याशी

इसके अलावा बाकी सभी पंचायतों के परिणाम रविवार देर रात निकले। बेरी पंचायत में प्रीतम प्रधान और अरुण उप प्रधान चुने गए। खैरी पंचायत में किशोर प्रधान और जगदीश उपप्रधान, पनोह पंचायत में अनिल प्रधान और राजेंद्र उपप्रधान, रंगढ़ पंचायत में संजीव प्रधान और विजय उपप्रधान ,पटलाँदर पंचायत में किशोरी प्रधान और राजेश उपप्रधान, टीहरा पंचायत में मीना प्रधान और विजय उपप्रधान, डूहक पंचायत में राजेश उपप्रधान और युद्धवीर उपप्रधान और करोट पंचायत में समस्या देवी प्रधान और विकास उप प्रधान चुने गए।

Filed Under: राजनैतिक, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News

हमीरपुर में मृत मिली दो चिड़िया, विभाग ने लिए सैंपल 

January 17, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

हमीरपुर, 17 जनवरी : रविवार सुबह नादौन के साथ सटी बेला पंचायत के वार्ड-6 में पास दो मृत चिड़िया मिलने से लोगों में चिंता बढ़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां रास्ते पर जब लोगों ने मरी हुई चिड़िया को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना विभाग को दी। परंतु विभाग ने बताया कि नियमानुसार अधिक संख्या में पक्षी मृत मिलें तभी उनका सैंपल भेज जाएगा। इसके बाद पूरे एहतियात से इसे उठाया गया और मृत पक्षी को सुरक्षित स्थान पर दफना दिया गया।

विभाग का कहना है कि कहीं एक ही स्थल पर ज्यादा संख्या में पक्षी मृत मिले तो वह चिंता का विषय हो सकता है, वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा क्षेत्र भर में पक्षियों के सैंपल लेने का क्रम जारी है। इसके अलावा चिकन शॉप, पोल्ट्री फॉर्म आदि में भी सैंपल लिए जा रहे हैं।

इस संबंध में पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ संदीप पाटिल ने बताया कि पक्षियों के सैंपल लेकर लैब में भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कहीं कोई पक्षी मृत पड़ा मिले तो इसकी सूचना विभाग को दें और इसे छूने का प्रयास ना करें।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

पहले चरण में हमीरपुर की 85 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान

January 16, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

हमीरपुर, 16 जनवरी : पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के पहले चरण में हमीरपुर जिला की 85 ग्राम पंचायतों के 503 वार्डों के 503 मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदान होगा।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 503 मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं और वहां सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड बमसन की 17, बिझड़ी की 18, भोरंज की 13, हमीरपुर की 9, नादौन की 20 और सुजानपुर की 8 ग्राम पंचायतों में रविवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इन पंचायतों से संबंधित जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।

देवाश्वेता बनिक ने उक्त पंचायतों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों एवं नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजीटिव लोगों को भी मतदान का अवसर प्रदान किया जाएगा, लेकिन वे 4 बजे के बाद ही मतदान कर सकेंगे।

उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे लोकतंत्र की इस सबसे छोटी इकाई में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उपायुक्त ने यह भी आग्रह किया है कि सभी सामान्य मतदाता निर्धारित समयावधि में प्रात:8.00 से सायं 4.00 बजे तक मतदान अवश्य कर लें, ताकि उसके उपरांत कोरोना संक्रमित एवं गृह-संगरोध में रह रहे मतदाताओं को मतदान के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

देवाश्वेता बनिक ने बताया कि मतदान के बाद पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्यों के मतों की गिनती पंचायतों में आरंभ कर दी जाएगी और देर शाम तक इनके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि, पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गिनती विकास खंड मुख्यालयों पर 22 जनवरी को होगी।

Filed Under: राजनैतिक, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi

पोस्टर फाड़ अभियान में पहुंची चुनावी लड़ाई

January 15, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

हमीरपुर, 15 जनवरी : पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव प्रचार में जैसे-जैसे तेजी आ रही है, चुनाव प्रचार में जुटे कार्यकर्ताओं की तल्खी भी बढ़ती जा रही है। 17 जनवरी को जिला की 85 पंचायतों में पहले चरण का मतदान हो रहा है। 19 जनवरी को 82 तथा 21 जनवरी को तीसरे चरण में 81 पंचायतों में पोलिंग होगी। 6 जनवरी के बाद शुरू हुआ पोस्टर प्रचार अब धीरे-धीरे पोस्टर फाड़ अभियान में पहुंच चुका है। जिससे कुछ जगह माहौल तल्ख होना शुरू हो गया है।
पोस्टर फाड़ अभियान उन पंचायतों में ज्यादा चला हुआ है जहां एक-एक पद के लिए चार से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पोस्टर फाड़ने के कारनामे उन पंचायतों में भी दिख रहे हैं, जहां एक ही गांव से दो-दो प्रत्याशी चुनाव में खड़े हो गए। दीवार पर लगे पोस्टर को फाड़कर उसकी जगह अपने प्रत्याशी का पोस्टर लगाने की होड़ अब तल्खी में तब्दील होती जा रही है।
दूसरी ओर लाल परी के शौकीन कार्यकर्ता टल्ली होकर विरोधी उम्मीदवार के पोस्टरों को फाड़ने के मज़े भी लेने लगे हैं। फिलहाल पोस्टर फाड़ लड़ाई में अभी तक कोई रिपोर्ट निर्वाचन आयोग तक नहीं पहुंची, लेकिन शिकायत पहुंचने की संभावना बढ़ती जा रही है।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: hamirpur hindi news

सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, हड़ताल पर रहे कर्मी 

January 15, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

हमीरपुर, 15 जनवरी : सफाई कर्मचारियों के साथ गत दिनों हुई मारपीट को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को नगर पंचायत नादौन के कर्मचारियों ने शहर में सफाई नहीं की और बस स्टैंड से लेकर पूरे बाजार सहित गलियों सड़कों में कूड़ा ही नजर आ रहा था। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि लोहड़ी की रात उनके साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की तथा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई भी सख़्त कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते शुक्रवार को नगर पंचायत नादौन के सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे और पुलिस प्रशासन के प्रति उन्होंने गहरा रोष जताया।
गौर रहे कि लोहड़ी पर्व पर सफाई कर्मचारी त्यौहार को मना रहे थे कि कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर बेवज़ह हमला कर दिया। जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आई और इस हमले में 3 सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल भी हुए। 
वही इस संबंध में घायल सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वह इकट्ठे होकर लोहड़ी की रात इस पर्व को मना रहे थे कि अचानक कुछ लोग आए और उन पर बेवजह  हमला कर दिया। हमले में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हुए। उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते आज सभी सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। यदि इस घटना पर सख़्त निर्णय नहीं लिया गया तो वह आगे भी इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे।
एसडीएम नादौन विजय कुमार ने बताया कि पुलिस व स्थानीय प्रशासन इस घटना को लेकर उनके साथ खड़ा है और जल्दी ही इस मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। उन्होंने सफाई कर्मचारी को शांत रहने की सलाह दी है।
जब इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से आग्रह किया है कि शांत रहे और इस घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: hamirpur hindi news, himachal hindi news

बस स्टैंड में अवैध अतिक्रमण, शहर की सुंदरता को लग रहा ग्रहण

January 15, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

हमीरपुर, 15 जनवरी : मुख्य बाजार में दिन-प्रतिदिन सड़कों में लग रही रेहड़ी फहडियो के चलते दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है। दुकानदारों ने उपमंडल अधिकारी नागरिक से शिकायत की है। मुख्य बाजार में दिन-प्रतिदिन अवैध रूप से लग रही रेहड़ी फहडियो की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि नगर परिषद प्रशासन अपने स्तर पर  कार्रवाई करने को लेकर उचित कदम नहीं उठा पा रहा है।
अब हालत यह है कि बस स्टैंड पर जहां बसे लगती हैं उसके पिछले वाले एरिया में रेहड़ी वालों ने अपनी रेहड़ी फड़ी का आकार इतना बढा लिया है कि लोगों को पैदल चलने में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों के सामने खाली सड़क पर बिना रोक-टोक से अवैध रूप से फड़िया लग रही हैं, जिससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर वाहन चालकों के अलावा राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैँ। नगर परिषद एरिया सुजानपुर के बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बीते कुछ महीनों में नगर परिषद चुनाव में व्यस्तता के चलते नगर परिषद द्वारा इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जिससे कि अतिक्रमणकारियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।
नगर परिषद प्रशासन द्वारा निरीक्षण न करने के चलते शहर की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है। सड़कों की हालत व दुकानदारों के कारोबार को भी मार पड़ी है। कारोबारियों ने इस बारे एसडीएम कार्यालय में शिकायत की है। उधर एसडीएम शिल्पी बेकटा ने बताया कि उन्होंने इस बारे में नगर परिषद ईयो से बैठक कर अनऑथराइज्ड रूप से बैठे हुए लोगों के खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर की सुंदरता को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: hamirpur hindi news

लोहड़ी मना रहे सफाई कर्मियों पर जानलेवा हमला # दहशत में पंचायत कार्यालय में बिताई रात

January 14, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

हमीरपुर, 14 जनवरी : नादौन में अपनी झुग्गियों के पास लोहड़ी का त्यौहार मना रहे सफाई कर्मचारियों पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे 3 सफाई कर्मी बुरी तरह घायल हो गए। दहशत इतनी थी कि इन कर्मियों ने अपने परिवारों सहित नगर पंचायत कार्यालय परिसर में छिपकर रात बिताई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सफाई कर्मचारी बस अड्डे के निकट एपीआर कंपलेक्स के पास परिवार सहित झुग्गियों में रहते हैं।

बुधवार रात सफाई कार्य निपटाने के बाद अपनी झुग्गियों में बाहर आग जलाकर लोहड़ी का त्यौहार मना रहे थे, तभी करीब 6 युवक शराब के नशे में गाली-गलौच करते हुए उनकी झुग्गियों के निकट आ गए। जब सफाई कर्मियों ने उन्हें गाली गलौज करने से रोका तो आरोपियों ने उन पर दराट व डंडों से हमला कर दिया। घायल सफाई कर्मियों दर्शन 29 वर्ष व पुन्नू 27 वर्ष पुत्र रमेश चंद तथा नफे राम पुत्र फुलिया राम 45 वर्ष ने बताया कि एक युवक ने पुन्नू राम पर दराट से हमला किया, जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आ गई और दर्शन की बाजू और नफे राम के हाथ पर गहरी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने झुग्गियों में घुसकर महिलाओं व बच्चों को भी पीट डाला।

दहशत के मारे यह सफाई कर्मी अपने परिवारों सहित नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आकर छुप गए और देहरा निवासी अपने ठेकेदार श्यामलाल को सूचित किया। श्यामलाल ने आकर पुलिस को सूचना दी और घायलों का अस्पताल में उपचार करवाया। घायलों ने बताया कि सुबह जब वह अपनी झुग्गियों में गए तो उनकी झुग्गियों व अंदर रखा राशन, बर्तन व अन्य सामान भी मौका से गायब था। घायलों ने न्याय की गुहार लगाई है, उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिला तो वह काम नहीं करेंगे।

इस संबंध में नगर पंचायत के सचिव संजय कुमार ने बताया कि पीड़ितों का को पूरा न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन्हें शीघ्र ही शहर में किसी अन्य सुरक्षित स्थल पर ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News

हमीरपुर में गैस सिलेंडर फटने से मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान 

January 13, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

हमीरपुर, 13 जनवरी : जिला की ग्राम पंचायत ताल के अंतर्गत आने वाले गांव अमनेड में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान में अचानक आग लग गई। अचानक ब्लास्ट होने पर अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दमकल विभाग और रेवेन्यू विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर एक घटना को रोकने में अपना योगदान दिया। स्थानीय प्रधान निशा रानी की मानें तो करीब 10 लाख का नुकसान पीड़ित परिवार को हुआ है, पीड़ित परिवार एक मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखता है।

                       demo image
फिलहाल प्रशासन की तरफ से एसडीएम ने फौरी राहत के रूप में दस हजार की राशि प्रदान की है। जिसके बाद पूरे नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी सहायता राशि के रूप में पीड़ित परिवार को काफी योगदान दिया है। स्थानीय लोगों ने व पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की जाए।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: hamirpur hindi news

नादौन में मरा हुआ कौवा मिलने से दहशत, लैब भेजे गए सैंपल

January 13, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

हमीरपुर, 13 जनवरी : नादौन नगर पंचायत कार्यालय परिसर के निकट एक मरा हुआ कौवा मिलने से स्थानीय दुकानदारों व लोगों में दहशत फैल गई। जैसे ही लोगों ने अपने दैनिक कार्य आरंभ किए, किसी ने यहां स्थित पटवार घर के पिछली और एक मरा हुआ कौवा देखा, इसके उपरांत यहां अन्य लोग भी पहुंच गए। हालांकि इस संबंध में किसी ने भी विभाग को सूचना नहीं दी और कुछ समय बाद किसी व्यक्ति ने इसे मौका से हटा दिया। अब विभाग उस व्यक्ति की तलाश में जुट गया है, जिसने इस मृत कौवा को मौका से हटा दिया है।

इस संबंध में उपमंडल पशु चिकित्सालय नादौन प्रभारी डॉ संदीप पाटिल ने लोगों से आग्रह किया है कि ऐसा कोई भी पक्षी मृत मिले तो इसे बिना छुए इसकी सूचना विभाग को दें। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा क्षेत्र भर में पक्षियों के सैंपल लिए जा रहे हैं और इन्हें आगे लैब में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक भेजे गए सभी सैंपल ठीक पाए गए हैं। पाटिल ने बताया कि क्षेत्र भर में पोल्ट्री फार्म तथा मीट शॉप आदि में भी विभाग द्वारा सैंपल लिए जा रहे हैं।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News

हिमाचल में मुख्य सचिव ने दिए बड़सर के मनसा राम व रणजीत सिंह के परिवारों की मदद के आदेश

January 13, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

हमीरपुर, 13 जनवरी : प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ने उपमंडल बड़सर की झंझियाणी पंचायत के तहत वार्ड-5 में मनसा राम और रणजीत सिंह से जुड़े मामलों में आज कार्रवाई की गई। चकमोह से बीडीसी प्रत्याशी वंदना कुमारी ने गत 8 साल से बिस्तर पर अधरंग व विविध किस्म के रोगों से पीड़ित मनसा को सरकारी खर्चे पर टांडा अस्पताल में भर्ती करवाने की अपील मुख्य सचिव को भेजी थी। मनसा राम को बिस्तर पर ही खाना खिलाने से लेकर शेष देखभाल का काम बेटी सुरेखा ठाकुर ही कर रही है। मनसा राम की पत्नी के देहांत के बाद पिछले 8 साल से सुरेखा ही इनके लिए एकमात्र सहारा है।

8 साल से पिता की देखभाल कर रही सुरेखा

मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद हेतु सुरेखा की मांग को वंदना ने मामला प्रदेश सरकार को भेजा था। इस बारे में मुख्य सचिव ने जिलाधीश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फौरन कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई के बारे में प्रधान सचिव ने सराहनीय कहने की बात भी लिखी है।

रणजीत सिंह को राहत देने बारे मुख्य सचिव गंभीर…
उपमंडल बड़सर के ही झंझियानी गांव वार्ड-5 के निवासी रणजीत सिंह का तीन लाख रूपये मेडिकल क्लेम दो साल में जारी न किए जाने के मामले में जिलाधीश को इस मामले में कार्रवाई करने और कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजने के आदेश दिए हैं। मकान गिरने के कगार पर है और धराशायी हो रहे भवन को बांस के सहारे संभाल रहे रणजीत के पेट का बड़ा ऑपरेशन हुए 2 साल बीत गए। चकमोह से बीडीसी प्रत्याशी वंदना कुमारी ने यह मामला मुख्य सचिव को भेजकर उनके क्लेम जारी करने हेतु कार्रवाई की है।

रणजीत सिंह के मकान की दुर्दशा ऐसी है कि कब भवन सोए परिवार को दफन कर दे, कोई नहीं कह सकता। उनकी माता को पेट में बड़ी रसौली है और इलाज हेतु पैसे नहीं हैं। गिरते मकान को नए सिरे से बनवाने हेतु पंचायत ने एक लाख तीस हज़ार स्वीकृत करवाया है , मगर रणजीत सिंह के पास अपना कोई पैसा मौजूद नहीं और आचार संहिता के कारण मकान का काम शुरू नहीं हुआ है। इस बारे में भी जिलाधीश को कार्रवाई हेतु कहा गया है।

सड़क मामले में भी जिलाधीश देंगी रिपोर्ट…

झंझियानी में वार्ड-5 में सरकारी भूमि में तय सड़क रास्ता आज तक सड़क में तब्दील न हो सका। जेसीबी से कच्ची सड़क निकालने की कोशिश की मगर वह भी रोक दी गई। मरीज को कंधे पर उठाकर ले जाना ही एकमात्र हल है जिससे वार्ड 5 के लोग परेशान हैं। यह मामला भी मुख्य सचिव ने जिलाधीश को कार्रवाई हेतु दे दिया है।

Filed Under: मुख्य समाचार, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 103
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

National

जम्मू पुलिस ने आतंकियों के 2 सहयोगियों को दबोचा

जम्मू, 18 जनवरी: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के रामबन जिले में सोमवार को एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आतंकवादियों के दो सहयोगियों को दबोचा। पुलिस ने आंतकियों के लिए गुप्त तौर पर काम करने वाले दोनों लोगों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह […]

वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुआ मामला 

लखनऊ, 18 जनवरी : निर्देशक अली अब्बास जाफर और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कथित रूप से हिंदू देवी-देवताओं की खराब छवि दिखाई गई है, जिससे धार्मिक उन्माद भड़क सकता है। यह एफआईआर रविवार देर रात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव द्वारा हजरतगंज पुलिस स्टेशन […]

More Posts from this Category

Recent Posts

  • जानिए, उम्र में चंद महीनों के फासले से कौन है हिमाचल में सबसे युवा सरपंच  
  • हिमाचल में मानवीय भूल से हो रहीं 90 फीसदी सड़क दुर्घटनाएं : CM
  • जम्मू पुलिस ने आतंकियों के 2 सहयोगियों को दबोचा
  • गांव की सरकार में 22 साल की जागृति के काम आएगी वकालत की पढ़ाई, ये शक्तियां….
  • 111 किलो चरस पकड़ कर रिकाॅर्ड बनाने पर कुल्लू के SP गौरव सिंह को सेल्यूट, सम्मानित

Recent Comments

  • MBM News Network on हाईकोर्ट ने SDM घुमारवीं को दिए सब्सिडी घोटाले मामले में जांच के आदेश  
  • NK on हाईकोर्ट ने SDM घुमारवीं को दिए सब्सिडी घोटाले मामले में जांच के आदेश  
  • Sandhyar Productions on वकालत की पढ़ाई कर चुकी 21 वर्षीय मुस्कान ने भरा जिला परिषद चुनाव का दम, ये बोली
  • Rohit on सोलन बिजली बोर्ड के कर्मचारी, हाड़ कंपाने वाली ठंड में रात 2 बजे तक जोड़ते रहे लाइन
  • Dinesh on हिमाचल के इस जिले में ब्रिटेन से आए 5 लोग…मचा हड़कंप, प्रशासन ने लिए सैंपल

अभिलेखागार

Copyright © 2021