क़ुल्लू, 21 नवंबर : चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां पंजाब रोडवेज की बस ने बन्दरोल के समीप एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सवार व्यक्ति की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार हादसा बीती रात उस समय पेश आया जब कार में सवार व्यक्ति ट्रक यूनियन में ड्यूटी देने के बाद अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह बन्दरोल के समीप नंगाबाग पहुंचा। इसी दौरान पंजाब रोडवेज की बस (PB 65 BC 1627) ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान टहल सिंह(45) निवासी नंगाबाग तहसील क़ुल्ल के रूप में हुई है।
एएसपी क़ुल्लू संजीव चौहान के अनुसार पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।