शिमला, 20 नवंबर : राज्य स्तरीय अंडर-19 छात्र वर्ग संस्कृत शलोकोच्चारण प्रतियोगिता में राजकीय उत्कृष्ट विद्यालय चियोग के सूर्यांश चंदेल व आस्तिक ने समूचे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि बारे समूचे चियोग क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है।

प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने दोनों छात्रों का पाठशाला में जोरदार स्वागत किया तथा पाठशाला की ओर से दोनों छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय संस्कृत शलोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने से जिला शिमला का गौरव पूरे प्रदेश में ऊंचा हुआ है। संदीप शर्मा ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है।
सनातन धर्म से जुड़े सभी धार्मिक ग्रंथों की रचना भी ऋषि मुनियों द्वारा संस्कृत भाषा में की गई है, जिससे पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनी है। उन्होने स्कूल के संस्कृत भाषा अध्यापक व दोनो छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।