कांगड़ा, 20 नवंबर : फतेहपुर के तहत आने वाली पंचायत वरुणा में एक 10 साल की बच्ची की रंगड़ों के काटने से मौत का दुखद समाचार है। वरुणा पंचायत के प्रधान पवन गुलेरिया ने बताया कि उनकी पंचायत की रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची पल्लवी पुत्री करतार सिंह को रंगड़ों ने काट लिया, जिसका ताप नन्हीं बच्ची नहीं सहन कर सकी और उसकी मौत हो गई।

बच्ची की मौत की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मुहैया करवाने की अपील की है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उधर, थाना प्रभारी फतेहपुर राजिंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।