मंडी, 19 नवंबर : अंडर 19 कूच बिहार टूर्नामेंट में जिला मंडी के पंडोह निवासी अर्जुन वाघवा के शतक लगाकर हिमाचल को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। यह मैच हिमाचल और उत्तरप्रदेश के बीच बिहार में खेला जा रहा है।

जानकारी देते हुए पंडोह निवासी अर्जुन वाघवा के पिता सन्नी सिंह ने बताया की पहली पारी में हिमाचल की टीम ने 136 रन बनाए और उत्तरप्रदेश ने पहली पारी में 288 रन बनाए थे। इस पारी में उत्तरप्रदेश ने 152 रन की बढ़त हासिल कर ली थी, मगर हिमाचल की टीम की तरफ से अर्जुन ने दूसरी पारी में चट्टान की तरह खड़े रहते हुए 101 रन बनाए और उनके साथी दक्ष नारायण ने 98 रन बनाए। इस तरह हिमाचल की टीम ने 324 रन बनाए और उत्तरप्रदेश को अब 177 रन का लक्ष्य मिला है। चौथी पारी में अब यह लक्ष्य आसान नहीं है और मैच रोमांचक दौर में है।
सन्नी सिंह ने बताया की उनका बेटा बचपन से ही क्रिकेट में काफी रुचि रखता है। अभी अर्जुन की उम्र 18 साल है और उसने 6 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। आज कड़ी मेहनत के बलबूते हिमाचल की अंडर 19 क्रिकेट टीम में खेल रहा है। अर्जुन अब अंडर 19 क्रिकेट टीम का नेशनल खिलाड़ी बन चुका है। सन्नी सिंह भी कॉलेज के समय में एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं।
सन्नी सिंह ने बताया की पंडोह में भी उनका बेटा अर्जुन पुलिस बटालियन पंडोह के ग्राउंड में रोजाना क्रिकेट का कड़ा अभ्यास करता है। जिसमे बटालियन के समादेशक भगत सिंह ठाकुर का भी बहुत योगदान है जो खिलाडीयो का हौसला बढ़ाते रहते है और अपने ग्राउंड में हर किस्म के की खेलो को करवाने की परमिशन देते रहते हैं। पंडोह के साथ हिमाचल के लोगो का भी अब यही मानना है की वह समय भी अब दूर नही है जब अर्जुन वाघवा एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उभर कर हिमाचल ही नही भारत की टीम में जल्द खेलेगा।