संगड़ाह, 18 नवंबर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल की ग्राम पंचायत सेर तंदुला के बराड़ी गांव में एक व्यक्ति को तेंदुए ने जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार बराडी गांव के भीम सिंह पुत्र कंठिराम घास काटने गया हुआ था। इसी दौरान अचानक ही तेंदुआ घास काटते समय उस पर झपट पड़ा।

भीम सिंह ने चिल्लाते हुए मदद मांगी। ग्रामीण भागे-भागे पहुंचे तो देखा कि भीमसिंह घासन में अचेत अवस्था में पड़ा था, जिन्हे तुरंत गांव वालों की मदद से नौहराधार अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के घायल को सोलन अस्पताल रेफर किया गया।