सोलन, 18 नवंबर : हिमाचल की ‘सोलन पुलिस’ चिट्टा तस्करों (Chitta Smugglers) के 7 नेटवर्क ध्वस्त करने में कामयाब हो चुकी थी। अब खाकी ने मुखबिरों के अपने नेटवर्क को हाई अलर्ट (High Alert) पर कर रखा है, ताकि कोई भी सोलन की सीमा से चिट्टे की खेप लेकर राजधानी के अलावा अपर शिमला के इलाकों में दाखिल न हो सके।
ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने शिमला के 23 व 26 साल के दो चिट्टा तस्करों को 6.17 ग्राम चिट्टे के साथ काबू किया है। पुलिस को खुफिया नेटवर्क (Intelligence Network) से सूचना मिली थी कि शिमला से दो युवक चिट्टा खरीदने जीरकपुर गए हुए हैं। वो चिट्टे की खेप को लेकर शिमला लौटेंगे। पुलिस ने रास्ते में ही जाल बिछा दिया।

दोहरी दीवार में 26 वर्षीय मेहुल शर्मा व 23 वर्षीय अचल बरागटा को गिरफ्तार कर लिया गया जांच में पुलिस को ये भी पता चला है कि आरोपी पंजाब के एक चिट्टा तस्कर रोहित के चंगुल में फंसे हुए थे। उससे लगातार चिट्टा खरीद रहे थे। युवकों की गिरफ्तारी के बाद सप्लायर भूमिगत (Underground) हो गया है। बड़ी बात ये है कि पुलिस ने जीरकपुर के 34 वर्षीय सप्लायर (Supplier) रोहित सहगल पुत्र पवन सहगल को बीती रात पंजाब (Punjab) के मनी माजरा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी (Main Accused) गत सात सालों से हिमाचल के सैंकड़ों युवाओं को चिट्टा सप्लाई कर रहा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा (ASP Yogesh Rolta) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोलन पुलिस द्वारा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र के 56 सप्लायर्स के अलावा अफ्रीकी (African) मूल के चार नाईजीरियन (Nigerian) भी गिरफ्तार हुए हैं।
उधर, एक अन्य मामले में पुलिस ने दिउंघाट के तीन आरोपियों को 1000 नशीले कैप्सूल व टेबलेटस (Capsules and Tablets) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय संदीप कुमार, 22 वर्षीय अजय कुमार व 26 वर्षीय राहुल के तौर पर की गई है।