कुल्लू,17 नवंबर : पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो के सिउण्ड स्थित पावर हाउस में जल रिसाव होने के कारण परियोजना को भारी नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो के पावर हाउस सियुंड में शुक्रवार देर शाम अचानक जल रिसाव होने लगा। जिसके चलते पावर हाउस के स्टाफ में अफरा- तफरी मच गई। पानी रिसाव के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पावर हाउस की टनल से भारी मात्रा में पानी का बहाव फूटने से काम कर रहे दो दर्जन मजदूरों और कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई।
उधर, एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम को पावर हाउस भेजा गया है और पानी का बहाव रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।