कुल्लू, 16 नवंबर : हिमाचल प्रदेश कुल्लू जनपद के मणिकर्ण में तेगड़ी के समीप संदिग्ध हालत में एक युवक और युवती के शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। दोनों युवक युवती मूलतः रशिया के रहने वाले है। मृतकों की पहचान युवक मैक्सिम बेल्ट्सकी (37) व युवती एना रान्त्सेवा (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, 16 नवंबर को दोनों के अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। कल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों की शिनाख्त हो चुकी है। फिलहाल इसे हत्या का कह पाना मुश्किल है, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों टूरिस्ट वीजा पर मनाली आए हुए थे। मृतकों के कमरे से मिले तथ्यों के आधार पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि रशियन एंबेसी को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में शवों के पोस्टमार्टम होंगे। इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस जगह पर दोनों के शव बरामद हुए हैं वह काफी सुनसान इलाका है। लिहाजा पुलिस हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है।