शिमला 17 नवंबर : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुन्गा में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सात दिवसीय विशेष शिविर का आरंभ हुआ है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एनएसएस की परेड रही।

स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनुराधा शर्मा ने बच्चों को शिविर के दौरान एकजुट होकर तथा उत्साह के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी राम लाल लोधटा व मैना चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने सात दिवसीय शिविर के दौरान की जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने जीवन में नैतिक मूल्यों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह दी। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सभी अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।