कुल्लू, 16 नवंबर : सैंज घाटी के निहारनी में निरमंड निवासी 53 वर्षीय प्रेम सिंह की हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। हत्या के शक की सुई नेपाली मूल के व्यक्ति राम बहादुर के इर्दगिर्द घूम रही थी लेकिन अब राम बहादुर ने ही पेड़ से फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। ऐसे में पुलिस के लिए हत्या की इस गुत्थी को सुलझाना मुश्किल हो गया है।

जानकारी के अनुसार सैंज घाटी के निहारनी में 53 वर्षीय प्रेम सिंह निवासी धारा सेरगा बड़ीजान तहसील निरमंड की हत्या मंगलवार रात को हुई है। शिकायतकर्ता बुघराम पंचायत के पूर्व प्रधान ने राम बहादुर नाम के एक व्यक्ति पर हत्या करने की आशंका जताई थी।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि हत्या होने की रात से पहले शाम को दोनों एक साथ थे और प्रेम सिंह रिश्ते में नेपाली मूल के व्यक्ति का चाचा ससुर लगता है। ऐसे में नेपाली दामाद ही शक के दायरे में था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
एएसपी संजीव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य जुटाए है। छानबीन में जो भी पहलू सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।