कुल्लू, 16 नवंबर : जिला की मणिकर्ण घाटी में शाट पंचायत के सरानाहुली गांव में बीती रात आग लगने से छह कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में 10 लाख के नुकसान होने का अनुमान है। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी गाड़ियों सहित मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात सरानाहुली गांव के डाबे राम पुत्र हरि सिंह के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच अग्निशमन कर्मी भी वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन इसके बावजूद भी डाबे राम दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का आकलन करने में जुट गए हैं।

मनाली के बाहंग में तीन खोखे जले
उधर, पर्यटन नगरी मनाली के बाहंग में वीरवार को चादरनुमा खोखों में आग लग गई। इससे लगभग नौ लाख की संपति जलकर राख हो गई है। खोखों में नेपाली मूल का परिवार रहता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सुबह करीब पौने 12 बजे अग्निशमन केंद्र मनाली को बाहंग में आग लगने की सूचना मिली। अग्निशमन टीम दमकल वाहन लेकर तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गए।