संगड़ाह,15 नवंबर : सोलन डिपो की राजगढ़-संगड़ाह-रेणुका जी बस तय रूट पर नहीं जा रही है। जिसकी शिकायत सिरमौर दिव्यांगता समीक्षा समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह ने परिवहन विभाग देख रहे उपमुख्यमंत्री को भेजी।

उन्होंने कहा कि हर दिन यात्रियों को ड्राइवर-कंडक्टर द्वारा रेणुका जी से 26 किलोमीटर पहले संगडाह में ही उतार दिया जाता है और दोपहर 12 बजे से सांय 3 बजे तक यहां घूमने फिरने के बाद राजगढ़ लौट जाते हैं। इससे पूर्व कल बुधवार को भी उक्त बस संगड़ाह से आगे नहीं गई और परिचालक के अनुसार ओवरलोड अथवा 95 यात्री होने के चलते वह मंगलवार को भी लेट हो गए थे इसलिए बस आगे नहीं गई।
इसके अलावा उपमंडल में चलने वाली सोलन डिपो की संगड़ाह-पालर-राजगढ़ बस भी दो माह से 10 किलोमीटर पहले पालर तक ही आ रही है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन ने कहा कि राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस लेट हो गई थी, जबकि रात को संगड़ाह रुकने वाली बस में सवारियां कम होने के चलते यह पालर तक ही जा रही है।
सुरेन्द्र सिंह ने जिला दिव्यांगता समीक्षा समिति सिरमौर की आगामी बैठक में यह मुद्दा उपायुक्त के समक्ष उठाने की भी बात कही। वहीं अड्डा इंचार्ज राजगढ़ का कहना है कि हम इन दोनों रूट पर बस चलाने के इच्छुक नहीं हैं हमारे पास बसों की कमी है।