मंडी, 15 नवंबर : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल के धंस जाने से उसमें फंसे 40 लोगों में एक युवक मंडी जिला का भी है। इस युवक का नाम विशाल है और यह बल्ह उपमंडल के गंगोट गांव का रहने वाला है। यह गांव सिध्याणी के साथ लगता है। विशाल के मामा परमदेव ने बताया कि उत्तरकाशी में विशाल की अपने भाई योगेश से बात हुई है और उसने बताया कि वो अंदर पूरी तरह से ठीक है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हादसे के तुरंत बाद विशाल का बड़ा भाई योगेश और पिता धर्म सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

वहीं, घर पर माता उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी परिजन विशाल की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। घर पर रिश्तेदारों के आने का सिलसिला जारी है और सभी यही कामना कर रहे हैं कि विशाल सुरक्षित बाहर निकल आए। परिजनों ने सरकार से मांग उठाई है कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और अंदर फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
दोनों भाई एक ही प्रोजेक्ट में कर रहे हैं काम
विशाल और उसका बड़ा भाई योगेश इसी प्रोजेक्ट में एक साथ काम कर रहे हैं। दोनों ही भाई यहां पर मशीन आप्रेटर हैं। विशाल दीपावली से पहले घर आया था और छुट्टी काटकर वापिस काम पर लौटा था। वहीं, योगेश दीपावली के दौरान घर आया हुआ था। जैसे ही योगेश को इस हादसे की सूचना मिली तो वह तुरंत अपने पिता के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। तब से लेकर अब तक दोनों ही वहां पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। दोनों की विशाल से लगातार बातचीत हो रही है।