नाहन, 15 नवंबर : एमबीएम क्विज (MBM Quiz) के ओपन वर्ग की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर तक बढ़ाई गई है। प्रबंधन के मुताबिक 17 नवंबर शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। प्रबंधन द्वारा ये फैसला स्कूलों व महाविद्यालयों में दिवाली ब्रेक के मद्देनजर लिया गया है। परीक्षा के 6 फाइनलिस्ट की नगद राशि कन्फर्म हो जाएगी।
दरअसल, 10 नवंबर से महाविद्यालयों व तमाम शैक्षणिक संस्थाओं में दिवाली की छुट्टियां घोषित हो गई थी। इस कारण कई विद्यार्थी (Students) आवेदन करने से चूक गए थे। लिहाजा, ऐसे विद्यार्थियों को प्रबंधन ने आवेदन का सुनहरी मौका दिया है। अभ्यर्थियों के पास करीब 90 हजार की इनाम राशि जीतने का आखिरी मौका है। इसके बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।
आपको बता दें कि बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने एमबीएम क्विज में खासी दिलचस्पी दिखाई है। ओपन वर्ग में अधिकतम आयु सीमा नहीं है। 15 साल से ऊपर की आयु का कोई भी व्यक्ति इसमें भाग ले सकता है। ओपन वर्ग (Open Category) में निजी स्कूलों (Private Schools) के शिक्षकों व सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों ने भी रुचि दिखाई है।

बता दे कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शिलाई के तहसीलदार ने भी आवेदन किया है। इसके अलावा पटवारी, आगनबाड़ी कार्यकर्ता,क्लर्क व अन्य सरकारी कर्मचारी भी आवेदन कर रहे है।
पाठ्यक्रम (Syllabus) को लेकर एमबीएम न्यूज नेटवर्क (MBM NEWS NETWORK) की टीम ने बताया कि परीक्षा में कुल 60 सवाल होंगे। इसके लिए 45 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में 19 नवंबर को दोपहर 12 से 12ः45 बजे तक आयोजित होगी।
प्रश्नपत्र में हिमाचल से जुड़े 30-35 सवाल होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय नवीनतम घटनाओं से जुड़े करीब 10 सवाल पूछे जाएंगे। नवीनतम घटनाओं में हिमाचल से जुड़े सवाल भी हो सकते हैं, लेकिन ये सब प्रश्न 30-35 की श्रेणी में ही होंगे। स्पोर्ट्स, आर्ट व कल्चर एवं वाइल्ड लाइफ (Sports, Art and Culture and Wildlife) को भी पाठ्यक्रम में रखा गया है। दीगर है कि ओपन वर्ग का फिनाले राउंड भी जूनियर व सीनियर वर्ग के साथ ही 10 दिसंबर को नाहन में प्रस्तावित किया गया है।