कुल्लू, 15 नवंबर : जिला की सैंज घाटी में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सैंज के निहारनी नामक जगह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान बुधराम ने पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटा लिए हैं। जबकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।एएसपी संजीव चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए।

बुधराम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मृतक प्रेम सिंह (53) निवासी निरमंड, रिश्ते में उनके मामा लगते हैं। मृतक मंगलवार शाम को एक नेपाली बहादुर के साथ मौजूद थे। निहारनी में जिस जगह से शव बरामद हुआ है उसे स्थान पर शराब की बोतल व खाली गिलास बरामद हुए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों ने यहां एक पुराने घर में शराब पी और उसके बाद नेपाली मूल के इस व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल में पुराने मकान से लेकर जहां शव पड़ा हुआ था वहां तक रगड़ के निशान हैं। जिससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि पुराने मकान में ही हत्या की गई और उसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे रगड़कर यहां पहुंचा गया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पड़े डंडे और अन्य साक्ष्यों को अपने कब्जे में ले लिया है।