पांवटा साहिब, 13 नवंबर : रसोई घर में काम करते समय अचानक आग की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवती घायल हो गई। गंभीर हालत में युवती को पीजीआई रैफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मिश्रवाला की एक युवती रुखसार (23) पुत्री अलीशेर घर की सफाई कर रही थी। इस दौरान रसोई की सफाई करते वक्त शेल्फ पर रखा थिनर अचानक गिर गया। काम में जुटी युवती ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। इस बीच जैसे ही रसोई की सफाई के बाद युवती ने गैस जलाई, आग भड़क गई। युवती के चीखने चिल्लाने पर परिजन पहुंच गए। उन्होंने युवती को आग की लपटों से बचाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन युवती काफी जल चुकी थी।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज से उसे गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी माजरा जीत सिंह ने बताया कि युवती 70-80 फीसदी झुलस चुकी थी। जिसके बाद परिजन युवती को पहले पांवटा अस्पताल ले गए, जहां से नाहन मेडिकल कॉलेज आगामी उपचार के लिए ले गए। वहां से युवती को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।