श्री रेणुका जी, 13 नवंबर: संगड़ाह मार्ग पर रेस्क्यू सांभर (बारहसिंगा) ने दम तोड़ दिया है। हालांकि, वन्यप्राणी विभाग ने बीती शाम सांभर को रेस्क्यू कर लिया था, लेकिन देर रात चिकित्सकों ने सांभर को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के दौरान ये भी पता चला है कि सांभर के पेट पर दूसरे सांभर के सींग के निशान थे।

ऐसा बताया जा रहा है कि अमूमन दो नरों के बीच मादा से संभोग को लेकर झगड़ा हो जाता है। इसमें हार-जीत होती है। हालांकि, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर ये माना जा रहा है कि दो नर सांभरों में झगड़े के बाद एक घायल होकर पहाड़ी से नीचे गिर गया था।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
उधर, पोस्टमार्टम के बाद वन्यप्राणी विभाग की टीम ने सांभर के शव को प्रावधानों के मुताबिक दफना दिया। इस दौरान बड़े सींग होने के कारण दिक्कत भी हुई। आपको बता दें कि जिस वक्त लोगों ने घायल सांभर का वीडियो बनाया था, उस समय वो सांसें ले रहा था। बताया जा रहा है कि श्री रेणुका जी वाइल्ड लाइफ क्षेत्र में सांभरों की संख्या 18 से 20 के बीच हो सकती है।
इसी बीच एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में श्री रेणुका जी वन्य अभ्यारण के रेंजर नंद लाल ने कहा कि विभाग की टीम ने सांभर को मौके से रेस्क्यू कर लिया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने माना कि सांभर के शरीर के एक हिस्से पर दूसरे सांभर के हमले के निशान मौजूद थे।