संगड़ाह,12 नवंबर : श्री रेणुका जी वन्य प्राणी अभयारण्य (Shri Renuka Ji Wildlife Sanctuary) में रविवार दोपहर पहाड़ी से गिरकर एक बारहसिंगा (Stag) के घायल होने का समाचार मिला है। मौके से गुजर रहे राहगीर ने सड़क किनारे दर्द से तड़फ रहे बारहसिंगा का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में शेयर किया, इसके बाद वाइल्ड लाइफ (Wild Life department) विभाग हरकत में आया,अन्यथा घायल बारहसिंगा का शिकार(Hunting) होने की भी आशंका थी।

रेणुका जी वन्य प्राणी विभाग के डिप्टी रेंजर विरेन्द्र सिंह ने कहा कि रेणुका जी-संगड़ाह सड़क पर दनोई पूल के समीप से बारहसिंगा को रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है और पशुपालन विभाग की टीम को इलाज के लिए बुलाया गया है। दीगर है कि इस जगह पर बारहसिंगा अकसर ही स्पॉट होते है, जो शिकारियों ( hunters) के निशाने पर भी रहते है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
गौरतलब है कि वन्य प्राणी क्षेत्र से घास व लकड़ियां लाने के लिए लोग फेंसिंग (Fencing) अथवा जालियां तोड़ देते हैं, इस वजह से न केवल दुर्लभ जीवों (Rare Wild animals) के हादसों की संभावना बढ़ जाती है, बल्कि शिकारियों को भी वन्य प्राणी आरक्षित क्षेत्र (Protected Area) में दाखिल होने के रास्ते मिल जाते हैं। वीडियो बनाने के दौरान कुछ लोग घायल बारहसिंगा को पाँव से ठोकर मारते व सींग खींचते भी देखे जा रहे हैं।