सोलन, 10 नवंबर : धर्मपुर पुलिस थाना के तहत एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। स्कूल जा रही एक बच्ची ने मम्मी को बताया….सड़क के किनारे एक आदमी का बच्चा पड़ा है। कुम्हारहट्टी के कोरो गांव की महिला ने मौके पर पहुंचकर पाया, एक नवजात बच्ची बिना कपड़ों के ठंड में घास पर पड़ी रो रही थी। महिला का दिल पसीज गया।

मौके पर मौजूद हरेक शख्स ह्रदय विदारक घटना को देखकर स्तब्ध था। हर कोई निर्मोही मां की करतूत को लेकर चर्चा कर रहा था। सबकी जुबान पर ये ही सवाल था कि आखिर नन्हीं परी को छोड़ ही रही थी तो इतना तो गर्म कपड़े तो पहना देती। समूचे इलाके में बच्ची के जीवन की रक्षा की प्रार्थना भी की जा रही है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
नवजात बच्ची के शरीर पर घास से खरोंचे भी पड़ चुकी थी। महिला ने बगैर समय बर्बाद किए पंचायत प्रधान व आशा वर्कर को सूचित किया। साथ ही नवजात बच्ची की देखरेख के लिए उसे साथ घर ले आई। पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों ने तुरंत ही बच्ची को एमएमयू अस्पताल में दाखिल करवा दिया।
शुरूआती जांच में ये सामने आ रहा है कि बच्ची को नामालूम व्यक्ति द्वारा जन्म छिपाने के लिए लावारिस छोड़ा गया है। उधर, पुलिस ने बच्ची की देखरेख व सुरक्षा को लेकर अस्पताल में लेडी कांस्टेबल की तैनाती की है। इसी बीच एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने कहा कि धर्मपुर थाना में आईपीसी की धारा-317 के तहत मामला दर्ज किया गया है।