शिमला 09 नवंबर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर वीरवार को संपन्न हो गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बनवारी लाल ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। समापन समारोह के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा गीत व संगीत इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम करके स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश दिया।

स्वयंसेवी ईशा ने सात दिवसीय शिविर के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों व कार्यों बारे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा संकल्प लिया गया कि शिविर के दौरान उनके द्वारा जो जानकारी हासिल की गई है उसे अपने जीवन में उतारने की कोशिश करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिए उनकी सराहना की तथा उन्हें भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरोग की ओर से स्वयंसेवियों को शिविर के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किए। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रेम शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों तथा स्वयंसेवियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी भी मौजूद रहे।