शिमला, 08 नवंबर : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। बीए, बीएससी और बीकॉम के पहले तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा बीबीए और बीसीए की परीक्षाएं 20 नवंबर से आठ दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।

यूजी परीक्षाओं की डेटशीट हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिसमें बीए, बीएससी और बीकॉम के अलावा बीबीए एवं बीसीए की परीक्षाओं की जानकारी भी अलग-अलग दी गई है।