कुल्लू, 8 नवंबर : मणिकर्ण-मानतलाई ट्रैक रूट पर एक ट्रैकर की गिरकर मौत हो गई है, जिसे नदी से निकाल कर क़ुल्लू लाया जा रहा है। जानकारी है कि यह घटना हालांकि 6 नवंबर को पेश आई है, लेकिन दुर्गम क्षेत्र होने के कारण पुलिस और रेस्क्यू दल को यहां तक जाने में वक़्त लग गया है।

पुलिस के अनुसार गौतम बुद्ध ज़िला सेक्टर 82 नोएडा के रहने वाला शिवम रॉय नाम का यह ट्रैकर मणिकर्ण (Manikaran) से 5 नवंबर को ट्रैक पर निकला था। हालांकि वो गाइड और पोर्टर के साथ गया था, लेकिन यह एक ऐसे स्पॉट से गिर गया था, जहां रास्ता संकरा था और चट्टान से होकर जाता था। इस दौरान उसका पांव फिसल गया।
गाइड और पोर्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एसडीआरएफ (SDRF) और लोकल रेस्क्यू दल के साथ सर्च अभियान शुरू किया। लिहाज़ा, 7 नवंबर को ट्रैकर के शव को नदी में देखा गया, बुधवार को रेस्क्यू दल ने शव को रिकवर कर लिया है।