नाहन, 8 नवंबर : हिमाचल प्रदेश में “सिरमौर पुलिस” कुशल कार्यप्रणाली को लेकर राज्य में ही नहीं, बल्कि समूचे देश में भी एक अलग पहचान रखती है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और प्रणाली (CCTNS) में समूचे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और प्रणाली (CCTNS) को अपराध जांच और आपराधिक पहचान के लिए देश भर के पुलिस स्टेशनों को एकीकृत कर एक व्यापक और एकीकृत राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम बनाया गया है। सिस्टम को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा क्रियान्वित किया जाता है। सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन मीणा ने उपलब्धि के लिए समस्त पुलिस कर्मचारियों को बधाई दी है।