शिमला, 08 नवंबर : हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र (CM Sukhvinder Sukhu) सिंह सुक्खू 2-3 दिन में वापस लौट सकते हैं। सीएम के स्वास्थ्य में काफी सुधार है। सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया की मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है।
नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पांच दिन पहले आईसीयू (ICU) से बाहर आ गए थे। प्राइवेट वार्ड (private ward) में निगरानी पर रखा गया है।

उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस (E-Office) के माध्यम से जरूरी फाइलें भी निपटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टरों की सलाह पर अगले कुछ दिन आराम कर सकते हैं, लेकिन जरूरी काम व फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा आकलन के लिए टीमों को कई बार भेजा लेकिन मदद नहीं दी है। केंद्र सरकार को चाहिए था की भीषण आपदा से निपटने के लिए प्रदेश की सहायता करें।
क्रिप्टो करेंसी घोटाले (crypto currency scams) में प्रदेश सरकार ने पूरी तत्परता से काम करके इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और इस घोटाले में शामिल लोगों की गिरफ्तारियां की। प्रदेश सरकार किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी और सारे आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।