पांवटा साहिब, 19 सितंबर : गुरु की नगरी पांवटा साहिब में रामलीला में नशेडियों को किरदार दिए जाने पर हिन्दू जागरण मंच ने कड़ा एतराज जताया है। मंच ने ये भी कहा कि रामलीला के दौरान फिल्मी गानों व अश्लीलता को भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंगलवार को हिन्दू जागरण मंच ने पांवटा साहिब के एसडीएम को ज्ञापन में रामलीला कमेटी पांवटा साहिब, बद्रीपुर, राजबन, माजरा व सालवाला को तुरंत प्रभाव से इस बारे नोटिस जारी करने की कड़े शब्दों में मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा ने किया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष संजीव कुमार सहित करीब दो दर्जन कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
ज्ञापन में कहा गया कि मंच समाज में पैदा विकृतियों को समाप्त करने व उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। प्रथाओं के साथ छेड़छाड़ नहीं बर्दाश्त की जा सकती। ज्ञापन में कहा गया कि हिन्दू देवी-देवताओं को झांकियों के माध्यम से गलत तरीके से दिखाया जाता है। रामलीला में अश्लीलता तक प्रदर्शित की जाती है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से ही इस दिशा में कदम उठाने की मांग की है।