नाहन, 18 सितंबर : ऐतिहासिक शहर की संकीर्ण सड़कों पर अवैध पार्किंग जी का जंजाल बनती जा रही हैं। ताजा घटनाक्रम में सड़कों पर अवैध पार्किंग की पोल कारमल कान्वेंट स्कूल ने खोल दी है।

विद्यालय ने 20 सितंबर से लालटेन चौक, सीएमओ कार्यालय व डीसी आवास वाले रूट पर स्कूल बस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है। स्कूल ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को सूचित करते हुए लिखा कि विद्यार्थियों की सुविधा सर्वोपरि है, लेकिन भारी दिल से अस्पताल राऊंड में स्कूल बस की सुविधा को बंद करना पड़ रहा है। बस की सुविधा गुन्नुघाट या फिर एमसी क्रॉसिंग पर उपलब्ध रहेगी। इसमें ये भी साफ तौर पर लिखा गया है कि वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग के कारण सुविधा को बंद किया गया है।
स्कूल का तर्क है कि जाम की स्थिति पैदा होने के कारण विद्यालय के शेष रूटों में भी देरी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कुछ अरसा पहले महलात पर नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया था। बेशक ही ट्रैफिक पुलिस अधिसूचना को लागू करने की भरसक कोशिश कर रही है, बावजूद इसके नियमों का उल्लंघन हो रहा है।
उधर, रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा कि शहर की अवैध पार्किंग को लेकर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में तोमर ने कहा कि महलात के क्षेत्र को समूचे शहर के लिए मॉडल के रूप में पेश किया जा सकता है। शहर के उन इलाकों में स्कूल बसों के चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जहां सड़कें संकीर्ण होने के बावजूद दो तरफा पार्किंग कर दी जाती हैं।
उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग के खिलाफ क्रेन का इस्तेमाल करने का भी निर्णय लिया गया है। हाल ही में ये क्रेन सड़कों पर भी दौडती नजर आई थी, लेकिन असल मायनों में इसका असर नहीं पड़ता नजर आ रहा।