शिमला, 18 सितंबर : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा है कि आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार (Central government) हिमाचल प्रदेश की खुले रूप से मदद कर रही है। यूपीए वन व यूपीए टू की तुलना में वर्तमान केंद्र सरकार ने हिमाचल (Himachal) की सबसे ज्यादा आर्थिक मदद की है। यूपीए वन व यूपीए टू में जब प्रदेश में त्रासदी हुई थी, तब प्रदेश को इतनी आर्थिक मदद नहीं मिली थी।

प्रदेश में मानसून (monsoon) से हुई जान-माल की तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने संबंधी मुख्यमंत्री द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है तथा प्रदेश सरकार को इस प्रस्ताव को संशोधित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आपदा से निपटने में केंद्र सरकार से वित्तीय मदद करने की मांग जायज है और विपक्ष इसमें सरकार के साथ खड़ा है।
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर विभागीय बैठक भी नहीं बुलाई। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा की घड़ी में विपक्ष सरकार के साथ है और केंद्र की ओर से जो मदद मिलनी चाहिए, वो दिलाने की कोशिश करेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने स्वयं तीन बार केंद्र सरकार के पास वित्तीय मदद का मुद्दा उठाया। इसके बाद प्रदेश को मदद भी मिली। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार आपदा राहत राशि के वितरण में भेदभाव कर रही है और पात्र व्यक्तियों को राहत राशि नहीं मिल रही है।