नाहन, 18 सितंबर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने समाजसेविका अलका शर्मा को जनसेवा विभाग जिला सिरमौर का जिला संयोजक नियुक्त किया है। इस बाबत जारी सूचना पत्र के माध्यम से सेवादल के प्रदेश महासचिव संदीप बत्रा ने सेवादल के मुख्य आयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा के हवाले से बताया है कि अलका शर्मा की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

अलका शर्मा को जिला संयोजक बनाने की खबर से जिला में कार्यरत सेवादल सहित इससे जुड़ी अन्य इकाइयों में खुशी की लहर है। अपनी नियुक्ति को लेकर अलका शर्मा ने सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा, महासचिव संदीप बत्रा, वरिष्ठ नेत्री हरप्रीत कौर सहित सेवादल व कांग्रेस पार्टी के तमाम उच्च नेतृत्व का आभार जताया है। अलका ने कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, वह उसे निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
बता दें कि त्रिलोकपुर निवासी अलका शर्मा करीब 15 सालों से कांग्रेस पार्टी में बतौर सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। जिला संयोजक बनने से पूर्व अलका शर्मा सेवा दल की जिला सोशल मीडिया प्रभारी सहित अन्य कई पदों पर कार्य कर चुकी हैं।