पांवटा साहिब, 18 सितंबर : शहर के डिग्री कॉलेज में सोमवार दोपहर करीब 12ः30 बजे परिसर में दो अज्ञात नकाबपोशों द्वारा छात्रों पर हमला किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमले में डंडों, कृपाण व पंच का इस्तेमाल किया गया। हमलावरों ने नकाब पहने हुए थे, लिहाजा शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हमले की ये घटना परिसर में होने की वजह से खासा तनाव का माहौल पैदा हो गया। ऐसा भी माना जा रहा है कि हमलावर कॉलेज परिसर में दोपहिया वाहन पर सवार होकर पहुंचे थे। घायलों में एक छात्र एम कॉम की पढ़ाई कर रहा है, जबकि दूसरा एमए प्रथम वर्ष का छात्र है।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
अंतिम समाचार तक पुलिस घटना की गहराई से जांच करने में जुटी हुई थी। दीगर है कि वारदात के तुरंत बाद ही पुलिस ने कॉलेज परिसर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी थी, ताकि छात्रों में पनपे तनाव को समाप्त किया जा सके।पुलिस द्वारा सीसी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने कहा कि जांच जारी है, घायल छात्रों की हालत स्थिर है। एक सवाल के जवाब में डीएसपी ने ये भी माना कि सीसी फुटेज को खंगाला जा रहा है।