रिकांगपिओ, 18 सितंबर : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल बोक्टू जिला किन्नौर निखिल चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 220/66/22 के.वी जी.आई.एस उपकेंद्र बोक्टू में सुरक्षा परीक्षण दल हमीरपुर द्वारा उपकेंद्र में परीक्षण व विद्युत लाइन में मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके चलते पूह व स्पीति खण्ड के समस्त क्षेत्र में 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक व 21 सितम्बर को सुबह 10 बजे से सांय 02 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।