मंडी,17 सितंबर : जनपद की बल्हघाटी के घट्टा गांव निवासी ओम प्रकाश के साथ अमृतसर के पास भयंकर वाली लूटपाट हुई है। रात के अंधेरे में तीन शातिर ओम प्रकाश की सब्जी से भरी जीप को उड़ा ले गए। घटना शनिवार देर रात ढाई बजे अमृतसर से पहले आने वाले टोल प्लाजा के पास घटी है।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
ओम प्रकाश ने बताया कि वो अपने सहयोगी विशाल के साथ लाहौल-स्पीति से अपनी जीप (HP 82A 1253) में गोभी लोड करके अमृतसर जा रहा था। रात ढाई बजे अमृतसर से पहले आने वाले टोल प्लाजा से थोड़ा पहले यह दोनों शौच करने के लिए जीप से उतरे। इतने में बाईक पर सवार तीन लोग आए और इन्हें टोल प्लाजा के कर्मचारी बनकर धमकाने लगे। टोल प्लाजा से पहले जीप खड़ी करने पर जुर्माना लगाने की बात कहने लगे। ओम प्रकाश ने इन्हें पांच हजार जुर्माना देने की हामी भी भर दी और दो हजार रुपए दे भी दिए।
साथ ही यह भी कहा कि तीन हजार वो एटीएम से निकालकर दे देगा। तीन में से दो शातिर जीप पर सवार हो गए और जीप को स्टार्ट करके टोल प्लाजा की तरफ से जाने लगे। लेकिन कुछ दूर जाकर उन्होंने जीप को विपरित दिशा में मोड़ा और जीप लेकर फरार हो गए, जबकि बाईक सवार भी उनके साथ ही फरार हो गया। रात के अंधेरे में ओम प्रकाश और विशाल ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब न हो सके।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर आकर जीप को तलाशने की कोशिश की लेकिन जीप का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। इस संदर्भ में पुलिस थाना जंदियाला में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ओम प्रकाश और उसका साथी विशाल वापिस मंडी आ गए हैं। उन्होंने पंजाब पुलिस से इनकी जीप को जल्द से जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।