नाहन, 17 सितंबर : रविवार को रोटरी क्लब नाहन ‘संगिनी’ द्वारा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सौजन्य से सिरमौर फिलिंग स्टेशन, कालाअंब में चालक दिवस मनाया गया।

इस दौरान एसएचओ कालाअंब ने चालकों को यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया। रोटरी संगिनी की प्रधान डॉ. ममता जैन ने बताया कि चालकों को टीबी व एचआईवी (TB & HIV) के बारे में एसटीएस (सुपरवाइजर) सुरेश एवं सरधा से आए हैल्थ वर्कस (Health Workers) द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान जय विजिट ऑपटिकल्स व कुमार लैब के सौजन्य से लगभग 70 चालकों का मुफ्त शुगर, बीपी टैस्ट व आंखों की जांच करवाई गई। नजर कम पाए जाने पर लगभग 35 लोगों को सिरमौर फिलिंग स्टेशन कालाअंब की तरफ से निशुल्क चश्मे उपलब्ध करवाए गए हैं।
इस मौके पर एसएचओ कालाअंब, एमएस चौहान, रोड सेफ्टी कालाअंब के प्रधान सोमनाथ, सिरमौर फिलिंग स्टेशन के मालिक भूपेश बंसल, रोटरी क्लब नाहन संगिनी से दीपा बंसल, रोटरी स्वीटी जैन एवं समीर जैन उपस्थित रहे।