नाहन, 16 सितंबर : हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने शिक्षा विभाग सिरमौर जिला के अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ नाहन में उच्च शिक्षा के उपनिदेशक करम चंद और प्रारंभिक शिक्षा के उपनिदेशक से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रधान नरेश बत्रा व अन्य जिला कार्यकारणी के सदस्यों ने उप शिक्षा निदेशक से विभिन्न मांगे हेतु ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने ज्ञापन से खाली पड़े रिक्त पद भरने और अन्य समस्याओ से अवगत कराया। संघ ने ज्ञापन में 11 वर्षों से सेवा कर रहे पीटीडब्ल्यूसी (PTWC) की स्थायीकरण के एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा भी उठाया। इसके अतिरिक्त संघ के सदस्यों ने उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में उनके साथ शिष्टाचार भेंट में उनके ही कार्यालय में कार्यरत गैर शिक्षकों (वरिष्ठ सहायकों व लिपिकों ) के रिक्त पदों को भरने के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा की।

संघ ने बताया कि उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय नाहन में 38 स्वीकृत पदों के बावजूद केवल 5-6 कर्मचारी ही कार्यरत है। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा की और से अनुपमा गुप्ता, विशेष अधिकारी व गुरु प्रकाश अधीक्षक ग्रेड वन बैठक में उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने संघ को उनकी मांगों को पूरा करने और इसे जल्द से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान सन्नी भाटिया, महासचिव दीप चंद, प्रेस सचिव अशोक चौहान, संयुक्त सचिव संजीव गुप्ता, ब्लॉक प्रेसिडेंट, जय पाल चौहान, वरिष्ठ सदस्य एवं यशवंत जलवाहक संघ अध्यक्ष मौजूद रहे।