मंडी, 16 सितंबर : आईआईटी मंडी (IIT Mandi) में रैगिंग के बाद श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Nerchowk Medical College) में रैगिंग (Ragging) का मामला सामने आया है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना 12 सितंबर की है। रैगिंग की घटना में दो छात्राओं सहित 6 सीनियर छात्रों को 3 माह के लिए कॉलेज से सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। एमबीबीएस (MBBS) के छात्रों को 25-25 हजार जुर्माने के साथ-साथ 6 माह के लिए हॉस्टल (Hostel) से भी निष्कासित (Suspend) कर दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती 12 सितंबर की रात को एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे सीनियर छात्र जूनियर के हॉस्टल में घुस गए। इसके बाद उन्होंने जूनियर की रैगिंग करना शुरू कर दी। 12 सितंबर की रात रैगिंग का ऐसा ही दूसरा वाकया गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में भी हुआ। जिसमें सीनियर छात्राओं (Seniors) ने जूनियर गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर छात्राओं (Girls Students) की रैगिंग की।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
बताया जा रहा है कि उस रात 15 से 20 स्टूडेंट्स की रैगिंग की गई है। संस्थान के एंटी रैगिंग सेल (Anti Ragging Cell) को शुक्रवार को शिकायत प्राप्त हुई। कुछ अन्य छात्रों ने कबूला की कि उनके साथ भी रैगिंग की गई है। मामले पर संस्थान ने कार्रवाई करते रैगिंग में शामिल 6 स्टूडेंट्स को 3 माह के लिए कॉलेज से निकाल दिया है।
संस्थान के प्राधानाचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस 2022 के छात्रों ने एमबीबीएस 2023 बैच के छात्रों के साथ रैगिंग की है। रैगिंग पर 6 छात्रों पर कार्रवाई की गई है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व आईआईटी मंडी में जूनियर के साथ रैगिंग का मामला सामने आया था। जिस पर संस्थान ने 72 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों को 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था।