संगड़ाह, 16 सितंबर : सिरमौर जनपद के नौहराधार में मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट द्वारा शनिवार को ट्रैफिक नियम का पालन न करने वालों 30 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। इस दौरान करीब 32,000 ₹ हजार का जुर्माना वसूला गया। साथ ही बसों के चालान को कोर्ट भेजा गया है। ट्रैफिक मजिस्ट्रेट सोलन, सिरमौर की इस कार्रवाई के दौरान चालकों में हड़कंप देखा गया।

शुक्रवार को ददाहू में भी दो घंटे के भीतर 35 वाहनों के चालान किए गए हैं। पुलिस ने इस दौरान 30 हजार का जुर्माना वसूला था। कुछ वाहन चालक संगड़ाह-नाहन मार्ग पर गाड़ियां खड़ी कर ट्रैफिक मजिस्ट्रेट के जाने का इंतजार करते नजर आए।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
15 जून को भी मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट द्वारा संगड़ाह में 2 घंटे के भीतर 45 वाहनों के चालान किए गए थे।