कुल्लू,16 सितंबर : हिमाचल के कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में रहस्यमयी परिस्थितियों में परिवार सहित लापता स्वर्ण व्यापारी (Jeweler) का पांचवे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि वाहन की नंबर प्लेट (Number Plate) सुन्नी मार्ग पर लुहारी से करीब 10 किलोमीटर दूर बरामद हो गई है।

सोना कारोबारी के मोबाइल की आखिरी मोबाइल लोकेशन भी पुलिस जांच के दौरान इसी क्षेत्र में पाई गई है। ऐसे में पुलिस ने क्षेत्र में सर्च अभियान (Search Operation) चलाया है। एनडीआरएफ (NDRF) जवान भी दो दिनों से मौके पर तलाश में जुटे है।
सोमवार रात से सोने का कारोबार करने वाले करसोग क्षेत्र के टी आर सोनी वाहन में आनी की तरफ निकले थे, लेकिन नहीं पहुंचे। टीआर सोनी के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी थे। अंतिम जानकारी के मुताबिक परिवार का सुराग नहीं मिला है। घर न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों के अनुसार जिस तरह से लोहरी रोड पर कार की नंबर प्लेट मिली है, ऐसे में हादसे की आशंका भी जाहिर की जा रही है। यही वजह है कि सतलुज नदी किनारे तलाश की जा रही है।
रविवार को उतरेंगे गोताखोर….
डीएसपी आनी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि परिवार और कार का पता नहीं चल पाया है, लिहाजा संभावित स्थल पर रविवार को गोताखोर सतलुज नदी (Satluj River) में उतरेंगे। परिवार की नदी में तलाश की जाएगी।