बिलासपुर, 16 सितंबर : पुलिस थाना बरमाणा के तहत चोरी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस कर्मी को धक्का देकर भागने में कामयाब हुआ है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए हर जगह दबिश दी, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। बताया जा रहा है कि आरोपी भोजन के बाद पुलिस कर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। आरोपी हैप्पी उर्फ अनिकेत पुत्र संजू कुमार निवासी संदौली पर धारा 457 व 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस को दी शिकायत में पुलिस कर्मी रणवीर सिंह ने कहा कि आरोपी को थाने में रिमांड के लिए बंद किया गया था। शुक्रवार रात करीब 8.57 बजे रात आरोपी को खाना खिलाने के लिए बाहर निकाला था। पुलिसकर्मी आरोपी हैप्पी को मैस में खाना खिलाने के बाद 9:15 बजे रात जब हवालात में बंद करने के लिए जा रहे थे। थाना के आईओ रूम के दरवाजा के बाहर वाली साइड में आरोपी ने पुलिसकर्मी को जोर का धक्का दिया, जिससे वह फर्श पर गिर गया।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
पुलिसकर्मी एकदम से उठा और उस मुजरिम को पकड़ने के लिए शोर किया तथा पीछे भागा। इसके साथ अनुराज भी भागा, लेकिन आरोपी पुलिस थाने के छोटे गेट से बाहर निकल गया। आरोपी थाना की बाहर वाली सड़क को पार करके सामने लगी कंटीली तार को लांघ कर मक्की आदि के खेतों की तरफ अंधेरे में भाग गया। शोर सुनकर थाना के अन्य पुलिस कर्मी व मुकदमा के आईओ (IO) छज्जू राम व आरक्षी पवन कुमार आदि भी भागे, लेकिन आरोपी काफी तलाश करने के बाद भी कहीं पर नहीं मिला है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी (ASP) शिव कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी की तलाश करने के लिए टीमें गठित की जा रही हैं।