ऊना, 16 सितंबर : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने गगरेट में नशीली दवाओं के मामले में गिरफ्तार किए गए भाजपा पार्षद वीरेंद्र बिंदु के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद की है। नशीली दवाइयों के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए भाजपा पार्षद के घर शनिवार को पुलिस ने रेड की, जिसमें शराब की 210 पेटियां बरामद की गई है। सुबह से ही भारी तादाद में पुलिस बल उक्त पार्षद के घर के बाहर तैनात थी।

पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान टॉयलेट और अन्य कमरों में छिपा कर रखी गई शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। वहीं पुलिस ने कुछ पेटियां खेत से बरामद की हैं। गौरतलब है कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) ने 28560 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए थे, जिसके बाद इस मामले में पुलिस अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय क्षेत्र में नशे का कारोबार कर रहे थे।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
अहम बात ये है कि इस नशे के अवैध कारोबार से आरोपियों ने करोड़ों की संपति भी अर्जित कर ली है, जिसकी पुलिस अब जांच में जुट गई है। पुलिस को भारी तादाद में मिली शराब कि खेप से हर कोई हैरान है।
सूत्रों की माने तो भाजपा पार्षद नगर में एक होटल का संचालन भी करता है, जिसमें बार भी है, परन्तु बार की बजाए घर में इतनी बड़ी संख्या में शराब को रखना, सबको हैरानी में डाल रहा है। वहीं पुलिस ने उक्त पार्षद के घर पर दबिश देने के बाद उसके मेडिकल स्टोर पर भी जांच की।
आरोपी का एक मेडिकल स्टोर भी है, जिसमें वह किसी अन्य व्यक्ति के लाइसेंस पर उसे चलाता है। डीएसपी वसुधा सूद ने बताया की आरोपी के घर पर अभी तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक शराब की 210 पेटियां बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की चल व अचल संपत्ति को भी खंगाला जा रहा है।