ऊना, 16 सितंबर : थाना मैहतपुर के तहत पटवार वृत बसदेहड़ा में तैनात चौकीदार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। चौकीदार ने नगर परिषद बसदेहड़ा के ही एक युवक पर मारपीट का आरोप लगाने के साथ-साथ राजस्व रिकॉर्ड फैंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने चौकीदार की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पटवार वृत बसदेहड़ा के चौकीदार भाग सिंह निवासी मैहतपुर बसदेहड़ा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर जब पटवार घर में मौजूद था, तो अरूण कुमार निवासी वार्ड नंबर 9 नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा पटवारी कार्यालय में आया और रिकॉर्ड मांगने लगा।
भाग सिंह का कहना है कि अरुण को पटवारी के इलाके से बाहर होने की बात कहते हुए रिकॉर्ड देने से मना कर दिया गया। इस बात को लेकर अरुण कुमार गाली गलौच करते हुए मारपीट की और कपड़े तक फाड़ दिए। इतना ही नहीं, टेबल पर रखा हुआ रिकार्ड भी नीचे फेंक दिया। मामले की शिकायत चौकीदार ने मैहतपुर पुलिस को दी।
एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।