मंडी, 16 सितंबर : जनपद के जोगिन्द्रनगर उपमंडल की पस्सल पंचायत में 9 साल की मासूम की मौत को लेकर हंगामा बरप गया है। ननिहाल पक्ष ने मासूम की मौत के लिए पिता को जिम्मेदार ठहराते हुए खूब हंगामा बरपाया है। अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

ग्रामीणों ने चौंतड़ा के पास एनएच (NH) पर चक्का जाम करके रखा हुआ है। इससे पहले गुस्साए लोगों ने घर के आंगन में ही अंतिम संस्कार करने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
बताया जा रहा है कि पस्सल पंचायत की नौ वर्षीय मासूम की पीजीआई (PGI) में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बच्ची की मां का एक महीना पहले ही देहांत हुआ है। पहले पत्नी और अब बेटी की मौत के बाद मामला गरमा गया है। कुछ दिन पहले नौ साल की मासूम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मासूम की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। उपचार के दौरान इसकी मौत हो जाने पर परिजनों ने मामला जोगिंद्रनगर पुलिस के ध्यान में लाया।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और चंडीगढ़ में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया। शनिवार को पस्सल पंचायत में पुलिस के पहरे में जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी ग्रामीणों व ननिहाल पक्ष ने हंगामा शुरू कर मां बेटी की साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाकर पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जोरदार मांग उठाई।
माहौल तनावपूर्ण होता देख स्थानीय पुलिस को मामले को शांत करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। डीएसपी पधर संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मासूम की मौत का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस के पहरे में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
.